Hamirpur : रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ली; फेसबुक स्टेट्स लगाया मैं दुनिया से जा रहा हूं...रोकनी पड़ीं ट्रेनें

इचौली के चौकी प्रभारी रिंकू तिवारी ने बताया कि ट्रैक पर युवक के होने की सूचना मिलते ही झांसी रेल मंडल के संबंधित अफसरों को सूचना दे दी। कानपुर बांदा पैसेंजर 25 मिनट जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस दस मिनट व मालगाड़ी को 30 मिनट तक रोके रखा गया।