Move to Jagran APP

मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न

मौदहा मंगलवार को मौदहा पूर्वी की मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह परिहार क

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 06:38 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 06:38 PM (IST)
मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न

मौदहा : मंगलवार को मौदहा पूर्वी की मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह परिहार की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता रहे।बैठक में मुख्यरूप से सदर विधायक युवराज सिंह, वरिष्ठ नेता रामदेव सिंह, मंडल प्रभारी उमाशंकर मधुपिया, कार्यक्रम संयोजक किशन व्यास व सभी वरिष्ठ कनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक का संचालन मंडल महामंत्री अरविन्द शुक्ला ने किया। ---- पीड़ित ने कोतवाली में दी शिकायत

loksabha election banner

संस, मौदहा : ग्राम गुरदहा निवासी प्यारेलाल ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि 30 जुलाई को गांव के ही शहीद ने जेब से 9300 रुपये चोरी की नियत से निकाल लिए थे। पीड़ित का आरोप है कि सोमवार की रात करीब दस बजे रशीद पुत्र महतों, शहीद, चांदबाबू, वसीम पुत्रगण रशीद लाठी डंडे लेकर उसके घर पर धावा बोल दिया और अभद्रता की। पीड़ित ने बताया कि उसने घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई और शोर मचाया। जिसपर आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर वह लोग कोतवाली में शिकायत न करने की धमकी देते हुए चले गए। वहीं कोतवाली पुलिस ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।

------ छह जुआरी गिरफ्तार

संस, भरुआ सुमेरपुर : थानाध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि पुलिस की दो टीमों ने सूचना मिलने पर क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा में रामलीला मैदान तथा विदोखर मेंदनी में पलरा मार्ग में छापा मारकर छह जुआड़ियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए जुआड़ियों में जनार्दन सिंह, विशंभर निवासी नदेहरा, बच्चू, कमलेश कुशवाहा, बिदा बाल्मीकि, पंकज कुमार निवासी इंगोहटा है। इनके पास से पुलिस ने 6350 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस टीम में इंगोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार साहू, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसी तरह बिवार थानाक्षेत्र के खड़ेहीजार गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे जुआ खेल रहे अरुण कुमार, बरदानी प्रजापति, अनूप वर्मा, बबलू वर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया। एसआइ अनुग्रह नारायण ने मौके से 28 सौ रुपये व तलाशी लिए जाने पर 420 रुपये बरामद किए है। संसू

-------- डिवाइडर की मांग का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

संस, मौदहा : कानपुर-सागर हाईवे में डिवाइडर न होने के कारण आएदिन होने वाले सड़क हादसों के चलते यह हाईवे खूनी हाईवे के नाम से प्रसिद्ध हो गया है। जिसपर डिवाइडर बनवाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद राजू और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुबीन खान के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को सौंपा। कानपुर सागर हाईवे में प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कानपुर से कबरई, महोबा तक डिवाइडर बनवाने की मांग की है। इस दौरान जावेद, नजीर खां, मुबीन खान, अखलेश सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.