Move to Jagran APP

एक दिन में रोपे गए 52 लाख पौधे

जिले में हुआ वृहद पौधारोपण एक ही दिन में रोपे गए 52 लाख पौधेजिले में हुआ वृहद पौधारोपण एक ही दिन में

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 07:01 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 06:02 AM (IST)
एक दिन में रोपे गए 52 लाख पौधे
एक दिन में रोपे गए 52 लाख पौधे

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पौधरोपण अभियान के तहत जनपद मे ं 51 लाख लक्ष्य के सापेक्ष एक ही दिन में 52 लाख पौधे अलग-अलग स्थानों पर रोपित किए गए। डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि अभी दो दिनों में और दस लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट में जिला जज मो. असलम, सीजेएम, डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व एसपी श्लोक कुमार ने खनिज विभाग के सामने स्थित पार्क में सामूहिक रूप से पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। इस मौके पर डीएफओ नरेंद्र सिंह, सीडीओ कमलेश कुमार, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी रूपेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया। वहीं कुछेछा स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधायक सदर युवराज सिंह, डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, सीडीओ कमलेश कुमार, महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव व चेयरमैन नगर पालिका कुलदीप निषाद ने पौधारोपण किया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. स्वामीदीन, डॉ. पवन, डॉ. वंदना, डॉ. संतोष पांडेय समेत डिग्री कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा। बिवार थाना परिसर में थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर एसआइ नारायन सिंह ने पौधरोपण किया। बीएसए सतीश कुमार, डीएसओ रामजतन यादव, डीआइओएस श्यामसरोज ने भी पौधारोपण किया। नोडल अधिकारी ने लिया साइट का जायजा, किया पौधरोपण

शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी व सचिव नगर विकास अनुराग यादव ने पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कुरारा विकासखंड के मिश्रीपुर व उमराहट गांव में पहुंचकर पौधारोपण की साइटों का विजिट किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने पौधारोपण की दोनों साइटों में किए गए संपूर्ण पौधारोपण का जायजा लिया तथा इस संबंध में वहां लोगों से पूछताछ भी की। इस मौके पर एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राजेश चौरसिया, एसडीओ फारेस्ट ने भी पौधारोपण किया। पुलिस कर्मियों ने भी किया पौधारोपण

पुलिस लाइन में एसपी श्लोक कुमार के साथ एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ अनुराग सिंह समेत सभी पुलिस कर्मियों ने पौधारोपण कर उन्हें बचाने का संकल्प लिया। कोतवाली में कोतवाल एसपी पटेल ने, महिला थानाध्यक्ष रीता सिंह ने थाना परिसर में, राठ में केके पांडेय, कुरारा में अनिरूद्ध सिंह, सुमेरपुर में श्रीप्रकाश यादव, फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मियों ने भी पौधारोपण किया। इसी प्रकार जेल परिसर में जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम के नेतृत्व में 250 पौधे रोपित किए गए। वहीं, उपकारापाल रामरतन यादव, अविनाश कुमार सहित जेल के सभी बंदीरक्षकों ने एक-एक पौधा रोपित किया। लेखाधिकारी रमेशचंद्र, हेड जेल वार्डर धनीराम मिश्रा, बृजमोहन मिश्रा, दिवाकर सिंह, जेल वार्डर अनिल कुमार शर्मा, विकास शर्मा, जगदीश कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाध्यापक अखिलेश कुमार शुक्ला ने किया। 38 पंचायत व 17 मजरों में रोपे गए 1.62 लाख पौधे

कुरारा में रविवार को क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों सहित मजरों आदि में बृहद पौधारोपण का कार्य किया गया। वहीं बीडीओ राम सिंह अहिरवार व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिद्धगोपाल अहिरवार ने खरौंज व सरसई गांव में पौधारोपण किया। क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में कुल 1.62 लाख पौधे लगाए गए। इसी प्रकार थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने स्टाफ के साथ थाना परिसर में पौधारोपण किया। सीएचसी परिसर में प्रभारी डॉ. अजय चौरसिया व पीएचसी मिश्रीपुर, पारा, बेरी, कुसमरा, भौली गांव स्थित पीएचसी में तैनात कर्मियों द्वारा पौधारोपण किया गया। वहीं, कस्बा स्थित गल्ला मंडी समिति पर मंडी सचिव बृजेश निगम व क्षेत्र के सरकारी व निजी विद्यालयों में भी पौधारोपण किया गया। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 251075 पौध

भरुआ सुमेरपुर में पौधरोपण महाअभियान में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 251075 पौधारोपण किया गया। ब्लाक की 57 ग्राम पंचायतों में 2.43 लाख पौधारोपण किया गया। रेलवे ने रेलवे स्टेशन परिसर में चार सौ पौधों को रोपित किया। पौधरोपण के दौरान पंचायतों में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, नगर पंचायत में अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी तथा रेलवे परिसर में रेलवे कर्मियों ने मौजूद रहकर सहभागिता निभाई। इंगोहटा में जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, कुंडौरा के ऊं हरिहर महाविद्यालय में जिला पंचायत सदस्य हरिओम सिंह सेंगर ने मौजूद होकर पौधरोपण किया। पशु चिकित्साधिकारी में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज सचान तथा ग्राम पंचायत चंदपुरवा बुजुर्ग में खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ ने मां कल्याणी सेठ के साथ मौजूद होकर पौधारोपण किया। सरीला में किसानों को वितरित किए गए पौधे

नगर पंचायत गोहांड में प्रस्तावित वृहद पौधारोपण के तहत अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह राजपूत ने पौधरोपण कर पौधारोपण की शुरुआत की। नगर पंचायत कर्मचारियों के अलावा सभासद भी मौजूद रहे। ग्राम धगवां में प्रधान चरन सिंह राजपूत व ग्राम विकास अधिकारी अमर सिंह यादव ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए किसानों को पौधे वितरित किए गए। ग्राम प्रधान चरन सिंह राजपूत ने बताया कि किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों को फलदार एवं फुलवारी वाले पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर सफाई कर्मी जयराम, पूर्व प्रधान रामस्वरूप श्रीवास, कमलापत राठौर, रामकिशन रजक, रविन्द्र सिंह राजपूत एवं अन्य ग्रामीण किसान मौजूद रहे। राठ में वन विभाग ने रोपे 320100 पौधे

वृहद पौधारोपण अभियान के तहत रविवार को विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, वन कर्मियों ने लाखों की तादाद में पौधारोपण किया। वन विभाग ने 3 लाख 20 हजार 100 पौधों का रोपण विभिन्न वन क्षेत्रों में किया।

रविवार को पौधारोपण अभियान के तहत विधायक मनीषा अनुरागी और जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने वन कर्मियों के साथ चित्रगुप्त इंटर कालेज में करीब 200 पौधों का रोपण किया। इसी तरह से एसडीएम अशोक कुमार ने तहसील परिसर में पौधे लगाए। इसी तरह से वन कर्मियों ने अपने लक्ष्य के अनुसार वन क्षेत्रों में पौधा रोपण किया। रेंजर रामविलाश कैंथल ने बताया 8 लाख 10 हजार पौधे अन्य विभागों को लगाने के लिए दिए गए। वहीं ग्राम पंचायत गल्हिया में ग्राम प्रधान देवेंद्र राजपूत सहित ब्लॉक के अधिकारियों ने पौधे लगाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.