Gorakhpur News: लेनदेन के विवाद में युवती ने कराया युवक का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद; पुलिस हिरासत में आरोपित

युवती ने युवक को शैलून की दुकान चलाने के लिए अपने जेवर दिए थे। जेवर बंधक रखकर युवक ने दुकान खोली और पांच साल बाद भी वापस नहीं किया। जिससे नाराज युवती ने उसके अपहरण के लिए लोग भेजे। दुकान पर युवक के गैरमौजूदगी ने किसी और को उठा लिया।