स्टंट के चक्कर में ड्रेन में युवक ने लगा दी छलांग, हुआ लापता

कुशीनगर में कसया थाना के गांव धुरिया भाठ के समीप बकिया ड्रेन के पुल से स्टंट करने के चक्कर में एक युवक ने ड्रेन में छलांग लगा दी। गहरे पानी में डूबने से वह लापता हो गया। पुलिस गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश करा रही है।