Move to Jagran APP

मजबूती से डटे रहें आप, लड़खड़ा रहा कोरोना- बस इन बातों का रखें ध्‍यान Garekhpur News

संक्रमितों की संख्या लगातार घटने से स्वास्थ्य विभाग व शहर ने राहत की सांस ली है। जांच में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या में लगातार गिरावट आ रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 08:35 AM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 04:21 PM (IST)
मजबूती से डटे रहें आप, लड़खड़ा रहा कोरोना- बस इन बातों का रखें ध्‍यान Garekhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। संक्रमितों की संख्या लगातार घटने से स्वास्थ्य विभाग व शहर ने राहत की सांस ली है। सितंबर के पहले तीन सौ के आसपास या इससे ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे। इस माह में भी नौ तारीख को संक्रमितों की संख्या 420 थी। लेकिन उसके बाद से लगातार घट रही है। ये आंकड़े बता रहे हैं कि अब कोरोना लड़खड़ा रहा है। इसलिए मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है। जितना ही हम बचाव व शारीरिक दूरी का पालन करेंगे, उतनी जल्दी कोरोना हारेगा। एक सप्ताह से संक्रमितों की संख्या केवल दो दिन दो सौ से ऊपर गई है। अन्य दिनों इससे नीचे ही रही। दूसरी तरफ स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 16 सितंबर को स्वस्थ होने वालों की संख्या 1296 थी, यह एक दिन का अब तक की सर्वाधिक संख्या है। बचाव व सतर्कता तथा जांच व इलाज की बेहतर व्यवस्था से कोरोना लड़खड़ा रहा है। इतना ही नहीं मौतों की संख्या में भी गिरावट आई है। एक सप्ताह से एक दिन में एक या दो मौतें ही हुई हैं। विभाग उम्मीद जता रहा है कि शीघ्र ही जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा।

loksabha election banner

1 से 17 सितंबर तक

संक्रमित स्वस्थ जांच मौत

288 226 2438 01

260 188 3539 00

285 125 2420 04

213 386 3378 03

295 199 3595 02

388 201 3495 01

193 292 3014 02

244 228 4442 02

420 309 3906 03

256 221 3749 04

179 274 2478 01

296 245 3303 02

191 213 1302 02

158 306 3488 02

189 237 4141 01

232 1296 3483 01

185 22 6526 01

संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है, जबकि जांच पहले जितनी या उससे अधिक हो रही है। दूसरी तरफ स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस समय सक्रिय केस मात्र 1769 रह गए हैं, जबकि एक सप्ताह पहले इनकी संख्या 3040 थी। हम कोरोना पर विजय की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। -डॉ. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

कोरोना से जीतना है तो इस पर दें ध्यान

कोविड किसी को भी हो सकता है। अगर लक्षण मिले तो छिपाएं नहीं, आशा कार्यकर्ता या चिकित्सक को सूचित करें और उनकी सलाह का पालन करें।

अगर कोविड का लक्षण दिख रहा है तो चिंता स्वाभाविक है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि ज्यादातर लोग इससे अपने आप ठीक हो जाते हैं।

अफवाहों पर भरोसा न करें। शारीरिक दूरी का पालन करें। मास्क पहनें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं।

सकारात्मक सोच बनाए रखने से बीमारी से लड़ने के लिए उर्जा मिलती है और दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं।

क्वारंटाइन की सलाह का पूरी तरह से पालन करें। इस दौरान घर में सभी से दो गज की दूरी बना कर रखें। अपनी चीजें दूसरे से साझा न करें।

कोविड को छिपाने से वायरस के फैलाव की स्थिति और खराब हो सकती है। इससे बचें। बचाव के प्रति अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.