World TB Day 2023: गोरखपुर में पांव पसार रही टीबी, शहर में गांवों से दोगुणा मिल रहे रोगी, ये है बड़ी वजह

गोरखपुर जिले में टीबी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना काल के चलते 2020 में आठ हजार मरीज हो गए थे। लेकिन 2021 में 10 हजार व 2022 में 13 हजार रोगी मिले हैं। यह स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है।