Move to Jagran APP

कुशीनगर में महिला को जमकर पीटा, गर्भ में पल रहे बच्चे की हाे गई मौत

कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा मुरलीधर गांव में मायके आई एक गर्भवती महिला को पड़ोसी पशु तस्कर ने घर में घुसकर बुरी तरह मारा-पीटा जिससे महिला के पेट मे पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 04:45 PM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 04:45 PM (IST)
कुशीनगर में महिला को जमकर पीटा, गर्भ में पल रहे बच्चे की हाे गई मौत
महिला की पिटाई से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत। प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा मुरलीधर गांव में मायके आई एक गर्भवती महिला को पड़ोसी पशु तस्कर ने घर में घुसकर बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे महिला के पेट मे पल रहे बच्चे की मौत हो गई। तहरीर मिलने के 25 वें दिन पुलिस पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

loksabha election banner

ननद को बेरहमी से पीटा, वो हो गई बेहोश

पीड़िता की भाभी नैमुन नेशा पत्नी नबी हुसैन ने सौंपे तहरीर में आरोप लगाया था कि बीते छह सितंबर को उसके पट्टीदार हिसामुद्दीन व अपने चार अन्य स्वजन के साथ घर में घुस आया और उसकी ननद हुस्नतारा को बेरहमी से बेहोश होने तक मारा-पीटा। पुलिस ने घटना का संज्ञान नही लिया। मामला इंटरमेट मीडिया पर वायरल हुआ तो 21 वें दिन चौकी इंचार्ज बहादुरपुर पहुंचे और दोनों पक्षों को चौकी पर तलब किया, लेकिन आरोपित पक्ष नही पहुंचा। इधर 30 सितंबर को पीड़िता को असहनीय दर्द शुरू हुआ तो अल्ट्रासाउंड में पता चला कि गर्भस्थ बच्चे की मौत हो गई है।

महिला को एक निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्वजन पडरौना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने मृत बच्चे को निकाल पीड़िता की जान बचाई। जानकारी होने पर पुलिस ने हिसामुद्दीन उर्फ टेनिया, सुजायत मियां, रमजान उर्फ गोंदिया, अफसाना खातून, गुनिया उर्फ लबरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि आरोपितो की तलाश की जा रही है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

लेन-देन के विवाद में चला चाकू

बभनौली बाजार में मीट कारोबारी से एक युवक की लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। आक्रोशित युवक ने चाकू मारने की कोशिश की। बीचबचाव के बाद दुकानदार के कंधे पर चोट लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस हमलावर युवक को थाने पर ले गई। सेवरही थाना क्षेत्र अजय नगर बभनौली निवासी मेहराज की बभनौली बाजार में झरही पुल के पास मुर्गे की दुकान है। तुरपट्टी थाना क्षेत्र के सपही टड़वा के भरवा टोला निवासी अन्नू राजभर मुर्गे की दुकान पर मीट खरीदने गया और मोल भाव करने लगा। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और वह मुर्गे वाले का ही चाकू लेकर उसी पर चला दिया। दुकानदार के कंधे पर हल्की चोट लगी। आसपास के दुकानदारों ने हमलावर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.