Move to Jagran APP

MMMUT में 75 फीसद से कम हाजिरी पर भी दे सकेंगे परीक्षा Gorakhpur News

MMMUT में अब लेक्चर ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल में विद्यार्थी की कुल हाजिरी 75 फीसद नहीं भी है तो भी वह मेजर सेमेस्टर परीक्षाएं दे सकेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 10:43 AM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 02:23 PM (IST)
MMMUT में 75 फीसद से कम हाजिरी पर भी दे सकेंगे परीक्षा Gorakhpur News
MMMUT में 75 फीसद से कम हाजिरी पर भी दे सकेंगे परीक्षा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की उपस्थिति से जुड़े नियमों को शिथिल किया है। लेक्चर, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल में विद्यार्थी की कुल हाजिरी 75 फीसद नहीं भी है, तो भी वह मेजर सेमेस्टर परीक्षाएं दे सकेगा।

loksabha election banner

अब ऐसे होगी हाजिरी की गणना

अब तक 75 फीसद अनिवार्य उपस्थिति की गणना ओवरऑल होती थी, वहीं नए नियमों के अनुसार यह विषयवार प्रभावी होगा। जिन विषयों के लेक्चर, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल में उपस्थिति 75 फीसद से कम होगी, केवल उसी विषय की परीक्षा से छात्र वंचित होगा। इसकी परीक्षा आगामी अकादमिक सत्र के सेमेस्टर अथवा समर टर्म में देनी होगी। इसके एवज में छात्र को संबंधित विषय में 'U' ग्रेड अवार्ड होगा। जिन विषयों में उपस्थिति 75 फीसद से अधिक होगी, उसकी परीक्षा उसी सेमेस्टर या समर टर्म में छात्र दे सकेगा।

शैक्षणिक क्रियाकलाप समिति ने दी मंजूरी

नियमों में बदलाव के बाबत पिछले दिनों हुई शैक्षणिक क्रियाकलाप समिति की बैठक में मंजूरी मिली। बदलाव को बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों के अध्यादेश में शामिल कर लिया गया है। नियमों में यह परिवर्तन चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की मूल भावना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य पठन-पाठन को छात्रोपयोगी और अधिक से अधिक व्यावहारिक बनाया जाना है।

कुलाधिपति करेंगी तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास

उधर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 23 अक्टूबर को आयोजित हो रहे दीक्षा समारोह के दौरान प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो.अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कुलाधिपति जिन प्रमुख तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी उनमें विवि में संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना अंतर्गत ढाई करोड़ की लागत से 100 छात्र क्षमता वाले पुरुष छात्रावास कार्य का शिलान्यास प्रमुख है। इस छात्रावास का निर्माण राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला की सांसद निधि से कराया जा रहा है। इसके बन जाने से विवि में दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्र से पढऩे आने वाले काफी संख्या में छात्र लाभान्वित होंगे।

छह सौ कंंप्यूटर क्षमता के आनलाइन सेंटर भी का भी होगा शिलान्यास

इसके अलावा छह सौ कंंप्यूटर क्षमता के आनलाइन सेंटर भी का भी शिलान्यास भी कुलाधिपति द्वारा किया जाएगा। विवि में यह सेंटर अलकनंदा छात्रावास के पास बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें छह सौ कंप्यूटर सेट लगाए जाएंगे। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं को अब आनलाइन कराया जा रहा है।

अभी तक ऐसी किसी परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय को दूसरी आनलाइन संस्थाओं की मदद लेनी पड़ती है। आनलाइन सेंटर बनने के बाद विवि की सभी आनलाइन परीक्षाएं इसी सेंटर में होंगी। रेलवे, एसएससी बैंकिंग, इंजीनियरिंग आज की परीक्षाएं भी विवि अपने सेंटर से कराएगा। इससे विश्वविद्यालय को अतिरिक्त आय भी होगी। इसके अतिरिक्त अलकनंदा के पास ही एक महिला छात्रावास का भी कुलाधिपति द्वारा शिलान्यास किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.