Move to Jagran APP

गोरखपुर में मतांतरण के लिए महिलाओं को प्रेरित करता था वाराणसी का शख्स, पुलिस ने दबोचा

वाराणसी का रहने वाला का शख्स हर रविवार को महिलाओं को इकट्ठा कर मतातंरण के लिए एक ग्रंथ देकर प्रार्थना करवाता था। इसकी शिकायत कूड़ाघाट निवासी करुणानिधि पांडेय ने पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandMon, 20 Mar 2023 02:56 PM (IST)
गोरखपुर में मतांतरण के लिए महिलाओं को प्रेरित करता था वाराणसी का शख्स, पुलिस ने दबोचा
मतातंरण के लिए महिलाओं को प्रेरित करने वाला गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के माड़ापार गांव में रविवार को मतातंरण के मामले में एक आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कूड़ाघाट निवासी करुणानिधि पांडेय की तहरीर पर की। आरोपित संजय कन्नौजिया वाराणसी जिले के फुलपर थाना क्षेत्र के वाराणसी का रहने वाला है। करुणानिधि ने तहरीर में बताया है कि आरोपित रानीडीहा में किराये का कमरा लेकर करीब तीन वर्ष सें रह रहा था। वह प्रत्येक रविवार को माड़ापार गांव में हरेंद्र पासवान के घर पहुंचकर महिलाओं को इकट्ठा कर मतातंरण के लिए एक ग्रंथ देकर प्रार्थना करवाता था।

मंडप में आग लगाने की धमकी देने वाला शोहदा गिरफ्तार

मंडप में आग लगाने की धमकी देने वाले शोहदे को राजघाट थाना पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। राजघाट पुलिस को दी तहरीर में छात्रा ने लिखा था कि रायगंज निवासी जय सिंह को वह पहले से जानती है। वह उसका काफी दिनों से पीछा कर रहा है। पहले वह ध्यान नहीं देती थी, लेकिन गुरुवार को वह ऑटो में बैठाकर अपने घर ले गया और छेड़खानी शुरू कर दी। वह उससे पीछा छुड़ाकर भागी उसने इस बीच उसका कपड़ा फाड़ दिया और धमकी देने लगा कि तुम केवल मुझसे ही शादी करोगी। अगर किसी और से शादी करोगी तो मंडप में आग लगा दूंगा। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि राजघाट थाना प्रभारी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल फोन का चार्जर लगाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मृत्यु

बड़हलगंज के ग्राम मदरहां टोला नकटा में करंट की चपेट में आने से रामनिवास साहनी की मृत्यु हो गई। वह रात में बिजली बोर्ड में मोबाइल फोन का चार्जर लगा रहे थे। इसी दौरान उसमें करंट आ गया। पिता आकाश साहनी ने बताया कि पांच पुत्रों में सबसे छोटा रामनिवास गुजरात में रहकर काम करता था। शनिवार की शाम को घर आया था। भोजन के बाद वह अपने कमरे में सोने गया और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए चार्जर लगा रहा था। कोतवाल जेएन शुक्ला ने बताया कि घटना के संबंध में थाने पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।