गोरखपुर में मतांतरण के लिए महिलाओं को प्रेरित करता था वाराणसी का शख्स, पुलिस ने दबोचा

वाराणसी का रहने वाला का शख्स हर रविवार को महिलाओं को इकट्ठा कर मतातंरण के लिए एक ग्रंथ देकर प्रार्थना करवाता था। इसकी शिकायत कूड़ाघाट निवासी करुणानिधि पांडेय ने पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।