गोरखपुर में 91 बूथों पर टीकाकरण, 20632 लोगों को लगाया गया टीका

कोविड टीकाकरण अभियान में 91 बूथों पर 20632 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। 10144 को पहली व 10488 को दूसरी डोज दी गई। बूथों पर रोज की अपेक्षा भीड़ कम पहुंची। हालांकि अब दूसरी डोज वालों की संख्या बढ़ने लगी है।