UPSC में चौथी रैंक हासिल करने वाली स्मृति का गोरखपुर से खास रिश्ता, बोलीं- छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें

यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक हासिल करने वाली स्मृति के पिता की नौकरी के शुरुआती दिन गोरखपुर में ही गुजरे। इसके बाद उनका ट्रांसफर आगरा में हुआ। स्मृति का कहना है कि धैर्य और निरंतरता सफलता का सबसे बड़ा राज है।