Move to Jagran APP

जानें, गोरखपुर में दस हजार लोगों पर क्‍यों है जान का खतरा, क्‍या करने जा रही है पुल‍िस

UP Vidhan Sabha Election 2022 चुनाव की तैयारी की साथ प्रशासन लोगों के असलहे जमा करवा रहा है लेक‍िन अध‍िकांश लोग अपनी जान का खतरा बताकर असलहे जमा कराने से कतरा रहे हैं। सुरक्षा का हवाला देकर यह लोग असलहा जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 07:30 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 06:32 AM (IST)
जानें, गोरखपुर में दस हजार लोगों पर क्‍यों है जान का खतरा, क्‍या करने जा रही है पुल‍िस
UP Vidhan Sabha Election 2022: नोट‍िस देने के बाद भी दस हजार लोगों ने अपने असलहे जमा नहीं करवाए हैं।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। एक माह चल रही पुलिस की कोशिश के बाद भी 10 हजार लाइसेंस धारकों ने अपना शस्त्र जमा नहीं किया है। इसमें से अध‍िकांश लोग अपनी जान का खतरा बताकर असलहे जमा कराने से कतरा रहे हैं। बीट सिपाही कई बार इनके घर का चक्कर लगा चुके हैं। सुरक्षा का हवाला देकर यह लोग असलहा जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि जिलाधिकारी से अनुमति लेने वालों को छोड़ शेष लाइसेंस धारकों का असलहा एक सप्ताह के अंदर हर स्थिति में जमा करा लें। ज‍िन लोगों के ऊपर खतरा है उन्‍हें डीएम की अनुमति से असलहे रखने का अध‍िकार द‍िया गया है। चुनाव को देखते हुए लाइसेंस रखने वाले बहुत से लोगों डीएम कार्यालय में आवेदन देकर अपनी जान को खतरा बताया है ताकि उन्‍हें असले रखनेे की अनुमत‍ि म‍िल जाए।

loksabha election banner

गोरखपुर में हैं 22979 लाइसेंसी शस्त्र

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं। अपराधियों पर कार्रवाई, पुराने मामलों को खंगालने के साथ ही सक्रिय अपराधियों पर नजर है। इसके अलावा पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने पर भी है। यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन चुनावी बिगुल बजने के बाद इस कार्रवाई में पुलिस की तेजी और बढ़ गई है। जिले में कुल 22979 लाइसेंसी शस्त्र हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस लाइसेंस धारकों के पास फोन करके असलहा जमा कराने की अपील कर रही है।अब तक 12979 लोग अपना लाइसेंसी असलहा दुकान व थानों पर जमा करा चुके हैं। तिवारीपुर पुलिस ने सभी लाइसेंसी असलहे जमा करा लिए हैं।

थाना लाइसेंसी शस्त्र जमा हुए

कोतवाली 1566 526

राजघाट 946 547

तिवारीपुर 512 510

रामगढ़ताल 516 268

कैंट 3976 750

खोराबार 949 568

गोरखनाथ 923 562

शाहपुर 1344 374

कैंपियरगंज 370 318

पीपीगंज 322 274

सहजनवां 672 480

गीडा 412 342

चिलुआताल 539 316

चौरीचौरा 477 420

झंगहा 798 620

पिपराइच 414 284

गुलरिहा 558 476

बांसगांव 1163 658

बेलीपार 416 194

गगहा 1334 570

खजनी 710 544

सिकरीगंज 545 296

हरपुर-बुदहट 318 277

गोला 913 616

बड़हलगंज 1724 746

उरुवा 412 351

बेलघाट 380 352।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.