गोरखपुर, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शहर के चार केंद्रों पर शनिवार से शुरू हो रहा है। पुलिस बल की मौजूदगी में दो केंद्रों पर हाईस्कूल तो दो पर इंटर की कापियों का मूल्यांकन होगा। बोर्ड ने कापियों के मूल्यांकन के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया है। इस दौरान जिले में 4022 परीक्षक 10 लाख 11 हजार कापियों का मूल्यांकन करेंगे। केंद्र के सौ मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।

CCTV कैमरे के निगरानी में होगा मूल्यांकन

बोर्ड इस बार भी सीसी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया है। साथ ही इसकी राज्य स्तरीय व जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। पहली बार मूल्यांकन केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जो कोठार से 10 बंडलों का चयन रैंडम करते हुए डीएचई को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट मूल्यांकन प्रक्रिया का लगातार निरीक्षण करते रहेंगे।

दो पालियों में होगा मूल्यांकन

परीक्षकों को मूल्यांकन के लिए दिन भर में आवंटित कापियाें में से आधी प्रथम पाली में दस बजे तथा शेष कापियां दोपहर दो बजे दी जाएंगी। पहले दिन शनिवार को सभी परीक्षकों को 20 कापियां समान रूप से मूल्यांकन के लिए दी जाएंगी।

बिना परिचय पत्र के प्रवेश की नहीं होगी अनुमति

मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को बिना परिचय पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मूल्यांकन कक्ष में परीक्षक के मोबाइल फोन लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी। मूल्यांकन में लगे शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के मोबाइल फोन जमा करने के लिए हर मूल्यांकन केंद्र पर अलग से व्यवस्था होगी।

डीआइओएस ने किया मूल्यांकन केंद्रों का जायजा

मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर डीआइओएस डॉ. अमरकांत सिंह ने सभी चार केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर जाकर सभी उप नियंत्रकों को आवश्यक निर्देश देने के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य समय से आरंभ कराते हुए निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा गया कि यदि मूल्यांकन अवधि में कही भी किसी तरह की समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराएं, जिससे उसका निस्तारण किया जा सके।

Edited By: Pragati Chand