Move to Jagran APP

गोरखपुर विश्वविद्यालय के 45 महाविद्यालयों में बढ़ाई गईं स्‍नातक व स्‍नातकोत्‍तर की सीटें, हजारों छात्रों को होगा फायदा

गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक-स्नातकोत्तर स्तर पर शैक्षिक सत्र 2021-22 में शर्तों के अधीन 21 अनुदानित और 24 स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में सीट वृद्धि की है। यह सीट वृद्धि कुलपति के आदेश पर परिनियम 13.26 के तहत की गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 09 Dec 2021 10:02 AM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 10:02 AM (IST)
गोरखपुर विश्वविद्यालय के 45 महाविद्यालयों में बढ़ाई गईं स्‍नातक व स्‍नातकोत्‍तर की सीटें, हजारों छात्रों को होगा फायदा
गोरखपुर विश्वविद्यालय के 45 महाविद्यालयों में सीटें बढ़ा दी गई हैं। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक-स्नातकोत्तर स्तर पर शैक्षिक सत्र 2021-22 में शर्तों के अधीन 21 अनुदानित और 24 स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में सीट वृद्धि की है। यह सीट वृद्धि कुलपति के आदेश पर परिनियम 13.26 के तहत की गई है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि सीट वृद्धि उन्हीं महाविद्यालयों को प्रदान की जाएगी जिन महाविद्यालयों द्वारा पूर्व में निर्धारित सीटों पर पंजीकरण शुल्क एवं परीक्षा शुल्क जमा कर दिया गया है। इस्लामिया कालेज आफ कामर्स को विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन करने पर सीट वृद्धि प्रदान की गई है।

loksabha election banner

इन अनुदानित महाविद्यालयों में बढ़ी सीट बढ़ी

कुशीनगर के बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर, किसान पीजी कालेज सेवरही, उदित नारायण पीजी कालेज पडरौना, श्रीभगवान महावीर पीजी कालेज पावानगर, देवरिया के मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज भाटपाररानी, स्वामी देवानंद पीजी कालेज मठलार, बाबा राघवदास पीजी कालेज, संत विनोबा पीजी कालेज, बाबा राघवदास भगवान दास पीजी कालेज, आश्रम बरहज, रामजी सहाय डिग्री कालेज रुद्रपुर, गोरखपुर के डिग्री कालेज-भटवली बाजार उनवल, पवित्रा डिग्री कालेज, मानीराम(सिक्टौर), जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कालेज, श्यामेश्वर डिग्री कालेज, सिकरीगंज, जमुना प्रसाद भगवानदास महाजन डिग्री कालेज चौरीचौरा, बापू डिग्री कालेज पीपीगंज, डीएवी डिग्री कालेज, महात्मा गांधी पीजी कालेज, दिग्विजय नाथ पीजी कालेज, नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज, सेंट एंड्रयूज पीजी कालेज।

इन स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में बढ़ी सीट

गोरखपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर स्नातकोत्तर महाविद्यालय आर्यनगर उत्तरी, मारवाड़ बिजनेस स्कूल नसीराबाद, वीर बहादुर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरनहीं महुराव, इस्लामियां कालेज आफ कामर्स, देवरिया के श्रीभगवान दत्त महिला महाविद्यालय गौरीबाजार, रमेशचंद्र राव भवतप्पी महाविद्यालय रामपुरगढ, राजेंद्र बाबू पीजी कालेज बनकटिया दूबे, स्व.रामलाल त्रिपाठी महाविद्यालय पिपराशुक्ल, रामचंद्र उपाध्याय महाविद्यालय धनोती भाटपाररानी, बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज भटनी, मोहम्मद शेर अली मदीना महाविद्यालय कोटिहवा, जय बहादुर शाही (जेबीएस) महाविद्यालय भिंगारीबाजार, कुशीनगर के विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर झारही तमकुहीराज, पीके महाविद्यालय पटखौली फाजिलनगर, माता धानमती देवी महाविद्यालय कुरहवां टेकुआटार, सरस्वती देवी महाविद्यालय नौरंगिया, सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डाबाजार, बाबू बृजबिहारी सिंह महाविद्यालय सहजवलिया सिकटा, भगवंत पांडेय पीजी कालेज, बोदरबार श्रीराजरूप मेमोरियल महाविद्यालय हरपुर बेलही, एपी महाविद्यालय, लक्ष्मीपुर पडरौना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.