Move to Jagran APP

हड़ताल के कारण बैंकों का दो सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित Gorakhpur News

देशव्यापी हड़ताल में एसबीआइ व निजी बैंकों को छोड़कर शेष सभी बैंकों में कामकाज ठप रहा। एलआइसी व बीएसएनएल दफ्तरों के ताले नहीं खुले। हड़ताल के कारण बैंकों के कारीब दो सौ करोड़ रुपये के कारोबार प्रभावित हुए हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 04:20 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 04:20 PM (IST)
हड़ताल के कारण बैंकों का दो सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित Gorakhpur News
दूरसंचार महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन करते बीएसएनएल इम्पलाइज यूूनियन के लोग ।

गोरखपुर, जेएनएन। सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर सरकारी नीतियों के विरोध में गुरुवार को बैंक, एलआइसी व बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल करीब दो सौ करोड़ रुपये के कारोबार प्रभावित हुए हैं। देशव्यापी हड़ताल में एसबीआइ व निजी बैंकों को छोड़कर शेष सभी बैंकों में कामकाज ठप रहा। एलआइसी व बीएसएनएल दफ्तरों के ताले नहीं खुले। हड़ताल में अधिकारी शामिल नहीं हुए। हड़ताल को संयुक्त परिषद उप्र स्टेट ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एवं आफिसर्स फेडरेशन, समन्वय समिति बड़ौदा यूपी बैंक आफिसर्स एसोसिएशन, बड़ौदा यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन का भी समर्थन रहा।

loksabha election banner

हड़तालियों की ये थी मांगे

उप्र बैंकिंग इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष केके तिवारी व उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि बैंकों के निजीकरण को बंद करने, सार्वजनिक क्षेत्र में निजीकरण रोकने व बैंकों में पर्याप्त भर्ती करने, नई पेंशन स्कीम को खत्म करने, बड़े कारपोरेट घरानों से एनपीए वसूली करने, सहकारी और ग्रामीण बैंकों को फिर से सुदृढ़ करना प्रमुख मांगें हैं। हड़ताल में बैंक कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन आल इंडिया बैंकिंग इंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में ओपी त्रिपाठी, एसके शाही, रङ्क्षवद्र मणि त्रिपाठी, पीके श्रीवास्तव आदि शामिल हुए। इसी क्रम में बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारियों ने प्रधान कार्यालय पर प्रदर्शन कर महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार के माध्यम से वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा। एक संगठन के हड़ताल में शामिल नहीं होने से कुछ बैंकों में कामकाज हुआ। इस दौरान सुरेश श्रीवास्तव, अजय शर्मा, राहुल ङ्क्षसह, शिवम श्रीवास्तव, स्वामीनाथ मौर्य आदि शामिल रहे। इंडियन बैंक के मंडलीय कार्यालय पर एआइबीओए के आह्वान पर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुष्पेंद्र ङ्क्षसह, बृजेश ङ्क्षसह, विजय श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, आशुतोष कुमार ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।

एलआइसी कर्मियों ने भी बढ चढ़कर हिस्‍सा लिया

केंद्रीय श्रमिक संगठनों और केंद्रीय संगठन आल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन गोरखपुर के सभी सदस्य हड़ताल पर रहे। इस दौरान कर्मियों ने एलआइसी मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार जनविरोधी व श्रमिक विरोधी नीतियों को लेकर विरोध जताया। हड़ताल में महामंत्री रूपेश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष वाइपी राय, मंडलीय इकाई के अध्यक्ष ताहिर अली, अजय ङ्क्षसह, प्रेम नारायण तिवारी, आशीष भूषण, ज्ञानचंद, उमेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र नाथ चौधरी आदि मौजूद रहे।

बीएसएनएल व आयकर कर्मचारियों ने भी जताया विरोध

बीएसएनएलकर्मी भी हड़ताल में शामिल रहे। इस दौरान वशिष्ठ सिंह, नित्यानंद मिश्रा, आरपी शाही तथा प्रह्लाद पांडेय आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में आयकर कर्मचारियों ने भी आयकर भवन परिसर में धरना दिया। धरने में रवि गुप्ता, महेश चंद्र मिश्रा, शैलेंद्र गुप्ता, शरदेंदु प्रजापति, अमित गुप्ता, हिमांशु, अगंद, निलेश, गौरव, इशरत अली, हरिओम वर्मा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.