Gorakhpur News: थाने में भिड़े किन्नरों के दो गुट, जमकर हुआ हंगामा, कार्यालय छोड़ बाहर निकले पुलिसकर्मी
पिछले दिनों किन्नर तान्या को गोली लगने के मामले में बातचीत करने सहजनवां थाने में महामंडलेश्वर के पहुंचने की जानकारी मिलते ही तान्या का गुट भी पहुंच गया। इसी दौरान दोनों गुटों में हंगामा शुरू हो गया। जिसको शांत कराने के लिए पीएसी बुलानी पड़ी।