Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 9 December 2019 : सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- हम विकास को जीवन का हिस्सा बनाएंगे

Top Gorakhpur News of the Day 9 December 2019 9 December 2019 साेमवार की गोरखपुर की टॉप खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 05:50 PM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 06:01 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 9 December 2019 : सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- हम विकास को जीवन का हिस्सा बनाएंगे
Top Gorakhpur News Of The Day, 9 December 2019 : सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- हम विकास को जीवन का हिस्सा बनाएंगे

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों की 9 December 2019 सोमवार की खबरों में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- हम विकास को जीवन का हिस्सा बनाएंगे खबर चर्चा में रही। इसके अलावा गोरखपुर में बाइक सवार युवकों ने लूटे 50 किलो प्याज, संकट के समय तत्‍काल मिलेगी मदद, यात्रियों के पास रहेगा सुरक्षाकर्मियों का नंबर, प्‍याज का विकल्‍प : यहां प्याज की जगह मूली डालकर बना रहे ऑमलेट, महराजगंज  में जिला पंचायत सदस्य के हिस्ट्रीशीटर पुत्र की गोली मारकर हत्या खबर भी चर्चा में रही।

loksabha election banner

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- हम विकास को जीवन का हिस्सा बनाएंगे

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के राजकीय महाविद्यालय बिस्कोहर इटवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास और 12 प्रमुख सड़कों का लोकार्पण करते हुए कहा कि अच्‍छे जनप्रतिनिधि चुनने का असर है कि इस जिले का संपूर्ण विकास हो रहा है।

गोरखपुर में बाइक सवार युवकों ने लूटे 50 किलो प्याज

गोरखपुर। गोरखपुर शहर के अलहदादपुर तिराहे पर बाइक सवार युवकों ने रिक्शा चालक को धमकी देकर 50 किलो प्याज लूट लिए। वारदात के बाद प्याज की बोरी लेकर आरोपित पांडेयहाता की तरफ फरार हो गए। राजघाट पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।

संकट के समय तत्‍काल मिलेगी मदद, यात्रियों के पास रहेगा सुरक्षाकर्मियों का नंबर

गोरखपुर। चलती ट्रेन में अक्सर लूट, छिनैती, चोरी व जहरखुरानी की घटनाएं होती रहती हैं। एस्कोर्ट में जीआरपी सिपाहियों के तैनात रहने के बाद भी इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लग पाती है। कई बार यात्रियों को पता भी नहीं होता है कि ट्रेन में पुलिस वाले भी मौजूद हैं। एसपी रेलवे के निर्देश पर अब एस्कोर्ट में चलने वाले पुलिसकर्मी यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर बताएंगे।

प्‍याज का विकल्‍प : यहां प्याज की जगह मूली डालकर बना रहे ऑमलेट

गोरखपुर। प्याज की बेतहाशा बढ़ती कीमतों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। किचन में भले पाव-आधा किलो पहुंच रहा हो, लेकिन बाजार में लगने वाले अंडे के ठेलों से प्याज पूरी तरह गायब है। दुकानदार प्याज की जगह मूली डालकर ऑमलेट बना और बेच रहे हैं। चिकन-मटन कारोबारी भी प्याज की मार से आहत हैं। उनकी बिक्री भी आधी हो गई है।

महराजगंज  में जिला पंचायत सदस्य के हिस्ट्रीशीटर पुत्र की गोली मारकर हत्या

महराजगंज, जेएनएन। महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बरगदवा हरैया गांव निवासी व वार्ड नंबर 28 की जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के हिस्ट्रीशीटर पुत्र जितेंद्र यादव ( 35) की सोमवार अपराह्न तीन बजे के करीब बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.