Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 20 November 2019 : टोल प्लाजा पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन ; स्‍वत: हो जाएगा टोल टैक्‍स का भुगतान, जानें- कैसे

Top Gorakhpur News of the Day 20 November 2019 20 November 2019 बुधवार की गोरखपुर की टॉप खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 04:26 PM (IST)Updated: Wed, 20 Nov 2019 05:05 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 20 November 2019 : टोल प्लाजा पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन ; स्‍वत: हो जाएगा टोल टैक्‍स का भुगतान, जानें- कैसे
Top Gorakhpur News Of The Day, 20 November 2019 : टोल प्लाजा पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन ; स्‍वत: हो जाएगा टोल टैक्‍स का भुगतान, जानें- कैसे

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों की खबरों में नेपाल में टोल प्लाजा पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन ; स्‍वत: हो जाएगा टोल टैक्‍स का भुगतान खबर चर्चा में रही। इसके अलावा अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सिद्धार्थनगर में परिवाद दाखिल, टैंकर-ट्रेवलर में आमने-सामने टक्कर, नौ विदेशी घायल, पूर्वांचल में 15 साल में बंद हुईं 17 चीनी मिलें, अब आए 'अच्‍छे दिन',  दिल्‍ली जा रहे हैं ? परेशान न हों, इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, पराली जलाने पर गोरखपुर में 68 किसानों पर मुकदमा दर्ज, भारतीय सब्जियों की जांच के लिए अतिरिक्‍त जांच केंद्र बनाएगा नेपाल खबर भी चर्चा में रही।

loksabha election banner

टोल प्लाजा पर नहीं लगानी पड़ेगी लाइन ; स्‍वत: हो जाएगा टोल टैक्‍स का भुगतान, जानें- कैसे

गोरखपुर। टोल प्लाजा पर अब एक दिसंबर से फास्टैग कार्ड अनिवार्य कर दिया जाएगा, जिसके माध्यम से टैक्स का ऑनलाइन भुगतान होगा। जिन वाहनों पर फास्टैग कार्ड नहीं लगा होगा, उन्हें दोगुना टैक्स देना होगा। फास्टैग कार्ड वाहन के शीशे पर लगा होता है, जो वाहन मालिक के बैंक खाते से जुड़ा होता है। जब गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती है तो वहां लगा फास्टैग कार्ड रीडर (एक तरह का कैमरा) फास्टैग को रीड कर लेता है और बैंक खाते से टैक्स कट जाता है।

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी का अग्रिम जमानत खारिज

सिद्धार्थनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद व सहयोगी अतहर फारुकी की अग्रिम जमानत मंगलवार को सिद्धार्थनगर के अपर जिला जज निर्भय नारायण राय ने खारिज कर दी। पूर्व विधायक पर कूट रचित दस्तावेज का प्रयोग करके सरकारी धन का दुरुप्रयोग करने का मामला न्यायालय में चल रहा है।

अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सिद्धार्थनगर में परिवाद दाखिल

गोरखपुर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई विधायक अकरमुद्दीन ओवैसी के खिलाफ के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय सिद्धार्थनगर के प्रभारी सीनियर डिवीज़न देवेंद्र मौर्य की अदालत में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया गया है।

टैंकर-ट्रेवलर में आमने-सामने टक्कर, नौ विदेशी घायल

महराजगंज। गोरखपुर-सोनौली नेशलन हाईवे पर महराजगंज के महुअवा चौराहे के पास बुधवार सुबह टैंकर व ट्रेवलर में आपने-सामने टक्कर हो गई। घटना में नौ लोग घायल हो गए। ट्रेवलर के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल है। वाहन में फंसे चालक को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची नौतनवा व सोनौली थाना की ने घायलों को सीएचसी नौतनवा पहुंचाया, जहां से सभी को रतनपुर सीएचसी भेज दिया गया।

पूर्वांचल में 15 साल में बंद हुईं 17 चीनी मिलें, अब आए 'अच्‍छे दिन'

गोरखपुर। गोरखपुर-बस्ती मंडल की 17 चीनी मिलें 15 वर्षों में बंद हो गईं। पिपराइच व मुंडेरवा चीनी मिल के साथ इनके खुलने का सिलसिला शुरू हुआ है। वर्तमान में दोनों मंडल की 11 चीनी मिलें चालू हैं। गन्ना किसानों पर बीते 15 साल भारी पड़े हैं। वजह एक-एक कर मंडल की चीनी मिलें बंद होती रहीं। हालांकि प्रदेश सरकार ने दो चीनी मिलों को खोलकर किसानों को नई उम्मीद दी है।

दिल्‍ली जा रहे हैं ? परेशान न हों, इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें

गोरखपुर। छठ पर्व के 15 दिन बाद भी दिल्ली जाने वाले यात्रियों की लाइन कम नहीं हो रही। शाम को रवाना होने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस के लिए सुबह से ही लाइन लग जा रही। दूर-दराज से आए सैकड़ों की संख्या में लोग भूखे-प्यासे सीट के लिए लाइन में लग जा रहे। इसके बाद भी सीट नहीं मिल रही। टॉयलेट में और गेट पर खड़ा होकर यात्रा करनी पड़ रही है।

पराली जलाने पर गोरखपुर में 68 किसानों पर मुकदमा दर्ज

गोरखपुर। खेतों में पराली नहीं जलाने के आदेश के बाद भी पराली जलाई जा रही है। गोरखपुर और महराजगंज में खेतों में पराली जलाने पर 68 किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 45 किसानों के खिलाफ पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

भारतीय सब्जियों की जांच के लिए अतिरिक्‍त जांच केंद्र बनाएगा नेपाल, इसलिए लिया ऐसा निर्णय

गोरखपुर। विदेश से आयातित फल व  सब्जियों की विषाक्तता जांच के लिए नेपाल 12 नए केंद्रों का निर्माण कराएगा। केंद्रों पर विषाक्तता जांच के अलावा कोरेंटाइन जांच भी होगी। नेपाल के उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता मोहनकृष्ण महाजन ने यह जानकारी पत्रकारों को दी है। महाजन ने बताया कि नौ जांच केंद्र भारत नेपाल के व्यापारिक प्रवेश स्थलों पर बनेंगे। जिसमें सोनौली व बढऩी बार्डर से बेलहिया व कृष्णनगर में भी केंद्र बनाए जाने का जिक्र है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.