Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 11 February 2020 : ई-वीजा वाले विदेशी पर्यटकों के नेपाल से भारत आने पर रोक हटी, चीन नागरिकों पर जारी रहेगी रोक

Top Gorakhpur News of the Day 11 February 2020 मंगलवार की गोरखपुर की टॉप खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 06:10 PM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 06:10 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 11 February 2020 : ई-वीजा वाले विदेशी पर्यटकों के नेपाल से भारत आने पर रोक हटी, चीन नागरिकों पर जारी रहेगी रोक
Top Gorakhpur News Of The Day, 11 February 2020 : ई-वीजा वाले विदेशी पर्यटकों के नेपाल से भारत आने पर रोक हटी, चीन नागरिकों पर जारी रहेगी रोक

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों की 11 February 2020 मंगलवार की प्रमुख खबराें में ई-वीजा वाले विदेशी पर्यटकों के नेपाल से भारत आने से रोक हटी, चीन नागरिकों पर जारी रहेगी रोक खबर चर्चा में रही। इसके अलावा विधायक की पाठशाला में फेल हुए बच्‍चे, BSA ने टीचर को सस्‍पेंड किया, AIIMS रेफर हुए UP के पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी, बदलता गोरखपुर : 4.23 अरब की लागत से विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनेगा रामगढ़ ताल, हमसफर में भी स्लीपर क्‍लास की सुविधा, इस रूट पर लगने लगे स्‍लीपर कोच,  कुशीनगर में निजी कंपनी के अफसर की हत्‍या कर 3.71 लाख की लूट और जन्‍म से दृष्टिबाधित अंकिता को कंठस्थ है श्रीमद्भगवत गीता खबर भी चर्चा में रही।

loksabha election banner

ई-वीजा वाले विदेशी पर्यटकों के नेपाल से भारत आने से रोक हटी, चीन नागरिकों पर जारी रहेगी रोक

गोरखपुर।  ई वीजा धारक विदेशी पर्यटकों पर नेपाल से भारत प्रवेश पर लगाए गए रोक के आदेश वापस ले लिया गया है। प्रतिबंध हटने का आदेश आते ही सीमा के दोनों तरफ रुके हजारों की संख्या में  विदेशी पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार से सोनौली बार्डर पर विदेशी पर्यटकों का नेपाल आना जाना शुरू हो गया है।

विधायक की पाठशाला में फेल हुए बच्‍चे, BSA ने टीचर को सस्‍पेंड किया

गोरखपुर। भाजपा विधायक की पाठशाला में प्राइमरी के बच्‍चे फेल हुए तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने संबंधित स्‍कूल के टीचर को सस्‍पेंड कर दिया। मामला गोरखपुर नगर क्षेत्र का है। गोरखपुर नगर के विधायक डाक्‍टर राधा माेहन दास अग्रवाल गोरखपुर के एक प्राइमरी स्‍कूल में पहुंचे और उनकी परीक्षा लेनी शुरू की। आश्‍चर्य यह कि कक्षा पांच के बच्‍चे ब्‍लैक बोर्ड पर हिंदी में 127 और 49 तक नहीं लिख पाए। इस पर विधायक ने अपने साथ चल रहे नगर शिक्षा अधिकारी से स्‍कूल  के टीचर को सस्‍पेंड करने को कहा। देर शाम तक बीएसए ने टीचर को सस्‍पेंड कर दिया।

AIIMS रेफर हुए UP के पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी

गोरखपुर। बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में भर्ती मधुमिता हत्या कांड में दोषसिद्ध बंदी व पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी को रेफर कर दिया गया। मानसिक रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. तापस कुमार आइच ने उन्हें एम्स दिल्ली या किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ जाने की सलाह दी थी।

बदलता गोरखपुर : 4.23 अरब की लागत से विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनेगा रामगढ़ ताल

गोरखपुर। रामगढ़ ताल की मनोहारी छटा को सैलानी अब और करीब से निहार सकेंगे। ताल को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए इस पर 4.23 अरब रुपये खर्च होंगे। इसमें ताल के उत्तरी छोर (पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक) पर 2.5 किमी बांध का निर्माण किया जाएगा। नया सवेरा स्थल को और विस्तार देते हुए देवरिया बाईपास तक 1.7 किमी लंबे बंधे का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। इसके अलावा ताल की गहराई बढ़ाने के लिए ड्रेजिंग भी कराई जाएगी। ड्रेजिंग पर 348 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है।

हमसफर में भी स्लीपर क्‍लास की सुविधा, इस रूट पर लगने लगे स्‍लीपर कोच

गोरखपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे पूरी तरह वातानुकूलित (एसी थर्ड) हमसफर में भी स्लीपर का आनंद उठा सकेंगे। गोरखपुर के रास्ते कटिहार से दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर के कोच लगने लगे हैं।

कुशीनगर में निजी कंपनी के अफसर की हत्‍या कर 3.71 लाख की लूट

कुशीनगर। नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव सिंगहा के समीप एक निजी कंपनी के कैश अफसर की गला रेत कर  हत्या कर दी गई। गन्ने के खेत में खून से सना शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

जन्‍म से दृष्टिबाधित अंकिता को कंठस्थ है श्रीमद्भगवत गीता

गोरखपुर। अंकिता को भगवान ने आंखों का नूर तो नहीं बख्शा पर याददाश्त की अमानत से कुछ इस कदर नवाजा कि उसने छोटी सी उम्र में ही श्रीमद्भगवत गीता जैसे ग्रंथ को गले में उतार लिया। गीता के श्लोक ही नहीं अर्थ को भी कंठस्थ कर चुकी अंकिता प्रभावशाली अभिव्यक्ति के जरिये लोगों के दिल में उतर रही हैं। ब्रेल लिपि का इस्तेमाल न करने वाली यह दृष्टिबाधित बेटी इस बार दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सहायक लेखक के जरिए अपना उत्तर लिखेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.