Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 07 February 2020 :बस्ती जिले का नाम होगा वशिष्ठ नगर, शासन ने शुरू की तैयारी

Top Gorakhpur News of the Day 07 February 2020 07 February 2020 शुक्रवार की गोरखपुर की टॉप खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 05:10 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 05:10 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 07 February 2020 :बस्ती जिले का नाम होगा वशिष्ठ नगर, शासन ने शुरू की तैयारी
Top Gorakhpur News Of The Day, 07 February 2020 :बस्ती जिले का नाम होगा वशिष्ठ नगर, शासन ने शुरू की तैयारी

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों की 07 February 2020 शुक्रवार की प्रमुख खबराें में UP : बस्ती जिले का नाम होगा वशिष्ठ नगर, शासन ने शुरू की तैयारी खबर चर्चा में रही। इसके अलावा सरकारी अस्‍पतालों में चलेंगी योग की कक्षाएं, गोरखपुर में शुरू हुआ प्रयोग, NER की पहली ट्रेन को लेकर रवाना हुआ था 'लार्ड लारेंस', UP :  2.40 करोड़ वाहनों के आरसी पर गलत मोबाइल नंबर, यूपी बोर्ड : परीक्षा में रोड़ा नहीं बनेगा जेंडर कोड, जानें, आम बजट में रेल लाइनों के लिए क्‍यों मिला मात्र एक-एक हजार रुपये का बजट ! और रणजीत बच्चन हत्‍याकांड : बसपा से शुरू किया राजनीतिक सफर, कई बार बदली राजनीतिक निष्‍ठा खबर चर्चा में रही।

loksabha election banner

UP : बस्ती जिले का नाम होगा वशिष्ठ नगर, शासन ने शुरू की तैयारी

बस्ती। बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर या वशिष्ठी करने के प्रस्ताव पर शासन स्तर पर मंथन अंतिम दौर में है। नाम बदले जाने पर एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह रिपोर्ट उसे भेज दी है।

सरकारी अस्‍पतालों में चलेंगी योग की कक्षाएं, गोरखपुर में शुरू हुआ प्रयोग

गोरखपुर। कैंपियरगंज और पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर योग केंद्रों के सफल संचालन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भटहट व चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी योग की कक्षाएं चलाने का निर्णय लिया है। तिथि अभी घोषित नहीं है। विभाग की सभी 20 केंद्रों पर योग की कक्षाएं शुरू करने की योजना है।

NER की पहली ट्रेन को लेकर रवाना हुआ था 'लार्ड लारेंस'

गोरखपुर। बात अंग्रेजी हुकुमत की है। वर्ष 1874 में जब उत्तर बिहार में भीषण अकाल पड़ा तो अंग्रेजों की सांसें भी अटक गईं। भूख के मारे बुजुर्ग और बच्‍चे असमय काल के गाल में समाने लगे। चारो तरफ त्राहि मच गई थीं। परिवहन की दृष्टि से अति पिछड़े इन क्षेत्रों में खाने-पीने की सामग्री ले जाना बेहद कठिन था। तब अंग्रेजों ने वाजितपुर और दरभंगा के बीच रेल लाइन का निर्माण कराया। वाजितपुर से पहली बार रेलगाड़ी राहत सामग्री लेकर दरभंगा तक पहुंची थी।

UP :  2.40 करोड़ वाहनों के आरसी पर गलत मोबाइल नंबर

गोरखपुर। प्रदेश में पंजीकृत 3.12 करोड़ वाहनों में से 2.40 करोड़ के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) पर वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर ही गलत दर्ज हैं। इससे ई चालान व्यवस्था ध्वस्त होती दिख रही है। कारण, चालान के बाद इन मोबाइल नंबरों पर मैसेज ही नहीं हो पा रहा है। जुर्माने की राशि नहीं जमा हो पा रही है।

यूपी बोर्ड : परीक्षा में रोड़ा नहीं बनेगा जेंडर कोड

गोरखपुर। प्रदेश के कतिपय जनपदों में छात्रों के सेक्स कोड बदल जाने से प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र व चयनित विषय में त्रुटि की शिकायतें हैं। छात्रों की इस समस्या पर बोर्ड गंभीर है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ऐसे छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

जानें, आम बजट में रेल लाइनों के लिए क्‍यों मिला मात्र एक-एक हजार रुपये का बजट !

गोरखपुर। पूर्वांचल में तीन नई रेल लाइनें बिछने की ख्वाहिश न केवल धराशायी हो गई बल्कि बजट में एक-एक हजार रुपये के इंतजाम ने उम्मीदों का मजाक बना दिया। इस रकम से सहजनवां-दोहरीघाट, कपिलवस्तु-बस्ती और पडरौना- कुशीनगर के बीच ट्रेन से सफर की उम्मीद कागजों में तो जिंदा रहेगी मगर धरातल पर कोई काम नजर नहीं आएगा।

रणजीत बच्चन हत्‍याकांड : बसपा से शुरू किया राजनीतिक सफर, कई बार बदली राजनीतिक निष्‍ठा

गोरखपुर। कभी रंगमंच से जुड़े रहे रणजीत बच्चन जीवन भी नाटक की तरह ही रहा। उनकी जिंदगी में समय-समय नाटकीय मोड़ आते रहे। पत्नी कालिंदी से पैदा तीन साल के बेटे की 2018 में एक दिन कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान ही अचानक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही उनका झुकाव आध्यात्म की तरफ हो गया और वह गुरुवा वस्त्र धारण करने लगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.