Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News 30 September 2020: गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, कड़ी की गई मंदिर की सुरक्षा पढ़ेंं- गोरखपुर की प्रमुख खबरें

Top Gorakhpur News 30 September 2020 अयोध्‍या मामले में कोर्ट का फैसला आते ही गोरखपुर में एक व्‍यक्ति ने गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पढ़ेंं- गोरखपुर व आसपास के जिलों की प्रमुख खबरें-

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 30 Sep 2020 03:02 PM (IST)Updated: Wed, 30 Sep 2020 07:02 PM (IST)
Top Gorakhpur News 30 September 2020: गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, कड़ी की गई मंदिर की सुरक्षा पढ़ेंं- गोरखपुर की प्रमुख खबरें
Top Gorakhpur News: गोरखपुर व आसपास के जिलों की प्रमुख खबरेें यहां पढ़ें-

गोरखपुर, जेएनएन। यहां पढ़ेंं, गोरखपुर और आसपास के जिलों की बुधवााारर 30 September 2020 की प्रमुख खबरें- 

loksabha election banner

गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, कड़ी की गई मंदिर की सुरक्षा

गोरखपुर। अयोध्‍या के विवादित ढांचा ध्‍वंस मामले में कोर्ट का निर्णय आते एक व्‍यक्ति ने गुरु गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी दी। एसएसपी को फोन पर धमकी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में मंदिर सुरक्षा बढ़ा दी गई। बांसगांव इलाके के रहने वाले एक युवक ने बुधवार को एसएसपी को फोन कर गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित मानसिक रूम से बीमार है। इससे पहले भी एक बार पहले भी गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी देने के आरोप में वह गिरफ्तार हो चुका है। तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शान्ति भंग करने के आरोप में जेल भेजा था।

एक अक्‍टूबर को खत्म हो जाएगा गोरखपुर की 46 ग्राम पंचायतों का वजूद

गोरखपुर। गोरखपुर की 46 ग्राम पंचायतों का वजूद बुधवार को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद इनमें से कुछ पंचायतें नगर निगम में शामिल होकर गोरखपुर महानगर का हिस्सा बनेंगी तो कुछ पंचायतें नजदीकी नगर पंचायतों में वार्ड के रूप में शामिल हो जाएंगी। मुख्य विकास अधिकारी ने इन ग्राम पंचायतों के खाते में मौजूद धन का उपयोग करने का निर्देश दिया है। जितना धन खर्च नहीं हो पाएगा, उसे वापस करना होगा। 

Research: हर मरीज में नहीं बन रही कोरोना वायरस की एंटीबाडी

गोरखपुर। आपको लगता है कि कोरोना संक्रमित होकर स्वस्थ होने के बाद आपके शरीर में कोरोना की एंडीबाडी बन गई होगी। आप दोबारा संक्रमित नहीं होंगे, तो ऐसा सोचना गलत होगा। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग में दोबारा संक्रमित हुए तीन मरीजों पर शोध में पता चला है कि एक मरीज में एंटीबाडी बनी ही नहीं। दूसरे में नाममात्र की थी, जो कोरोना से लड़ने में सक्षम नहीं थी। वहीं तीसरे के फेफड़े में खून का थक्का मिला, लेकिन एंडीबाडी नहीं थी। निष्कर्ष निकला कि सभी मरीजों में एंटीबाडी नहीं बन रही है। ऐसे मरीजों के दोबारा संक्रमित होने की आशंका प्रबल है। इस शोध को अमेरिका के इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इम्यूनोलाजी में प्रकाशित होने के लिए भेजने की तैयारी है।

गोरखपुर से कई अन्‍य रूटों पर चलने जा रही हैं स्‍पेशल ट्रेनें, NER ने भेजा प्रस्‍ताव

गोरखपुर। सिकंदराबाद तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिल जाएगी। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गोरखपुर से विभिन्न शहरों के लिए कुल 12 स्पेशल ट्रेनें बनकर चल रही हैं। जिसमें सात ट्रेनें मुंबई रूट पर चल रही हैं। दो ट्रेन दिल्ली, एक अहमदाबाद, एक प्रयागराज-कानपुर अनवरगंज के लिए चलती हैं। बेंगलुरु के लिए गोरखपुर-यशवंतपुर भी चलने लगी है। मुंबई की ट्रेनें बढ़ने के साथ लोगों को सहूलियत भी मिलने लगी है।

यूपी के उर्जा मंत्री ने कहा, गलत बिलिंग पर एजेंसी के खिलाफ दर्ज कराएं एफआइआर

गोरखपुर। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गलत बिलिंग पर एजेंसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि घर बैठे बिल बनाने की प्रवृत्ति नहीं चलेगी। उन्‍होंने लाइनलॉस हर हाल में 15 फीसद तक ले आने के निर्देश दिए।वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ऊर्जा मंत्री ने गोरखपुर व बस्‍ती मंडल में बिजली निगम के कार्यों की समीक्षा की। उन्‍होंने ट्रांसफॉर्मरों के लोड को एक समान न करने, जलने के कारणों की सही जानकारी न देने पर नाराजगी जताई। दीपावली से पहले सभी खंडों के अफसरों को ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्‍होंने लापरवाही पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक वाणिज्‍य ओपी दीक्षित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

लोको पायलट की परीक्षा पास करने के बाद भी कर रहे रेल लाइन साफ

गोरखपुर। इसे विभागीय उदासीनता कहें या सिस्टम की खामी। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश के बाद भी पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन दो वर्ष में भी विभागीय पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है। लिखित परीक्षा व मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (ट्रैकमैन, प्वाइंटमैन, गेटमैन, खलासी, चपरासी आदि) सहायक लोको पायलट, स्टेशन मास्टर और वरिष्ठ क्लार्क बनने के लिए भटक रहे हैं। ट्रैकमैन ट्रेन चलाने की जगह रेल लाइनों पर पसीना बहाने को मजबूर हैं। इसको लेकर कर्मचारियों और संगठनों में आक्रोश है।

प्राइवेट बसों के लिए गोरखपुर में बनेगा अंतरराज्यीय टर्मिनल, शुरू हुई निर्माण की प्रक्रिया

गोरखपुर। पूर्वांचल के लोगों व पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। अब दिल्ली, आगरा, जयपुर, पटना, अमृतसर और भोपाल सहित अन्य प्रांतों की यात्रा करने के लिए ट्रेनों और रोडवेज बसों की निर्भरता समाप्त हो जाएगी। शासन की पहल पर गोरखपुर-दिल्ली रूट पर प्राइवेट बसों को परमिट जारी करने की अनुमति के साथ ही गीडा प्रशासन ने गोरखपुर में अंतरराज्यीय टर्मिनल बनाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। आने वाले दिनों में अति आधुनिक गीडा टर्मिनल से देश भर में प्राइवेट बसें चलाई जाएंगी।

महराजगंज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपित 

महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक वार्ड की निवासी छात्रा से चार युवकों ने दुष्कर्म किया। आरोपित युवक छात्रा का अश्लील वीडियो बना उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इस मामले में पुलिस चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित छात्रा ने अपनी तहरीर में लिखा है कि वह वर्ष 2019 में नगर के एक इंटर कालेज में पढ़ रही थी। वहां पर कत्थक नृत्य सीखने के दौरान चार लड़कों से उसकी दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद एक युवक उसे गेस्ट हाउस पर ले गया। जहां आदर्श, रोहित, गोविंद व शिवम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। चारों आरोपितों ने घटना की जानकारी किसी को न देने की धमकी भी दी। 

नदी व पगडंडी से बिहार भेजी जा रही शराब, यूपी-बिहार पुलिस का चलेगा ज्‍वाइंट ऑपरेशन

गोरखपुर। नदी व पगडंडी के रास्‍ते बिहार में शराब भेजी जा रही है। विधानसभा चुनाव में शराब की मांग बढ़ गई हे। इसको देखते हुए डीआइजी ने कुशीनगर व देवरिया जिले में बार्डर के थाने पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पगडंडी पर पुलिस पिकेट लगाकर बिहार जाने वाले सभी वाहनों के साथ ही संदिग्‍ध व्‍यक्‍ति की तलाशी लेने को कहा है। तस्‍करों पर साझा कार्रवाई करने के लिए यूपी-बिहार बार्डर के सभी थानेदारों का वाट्सएप ग्रुप बनेगा।

लॉकडाउन से बेहाल हुए शाॅपिंग मॉल, 70 फीसद कम हो गई मॉल आने वाले ग्राहकों की संख्‍या

गोरखपुर। कोरोना की वजह से जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है उसमें शाॅपिंग मॉल और व्यवसायिक कॉप्लेक्स भी शामिल है। महामारी के बीच धीरे-धीरे जिदंगी की रफ्तार पटरी पर लौट रही है। सड़कों पर भीड़-भाड़ दिख रही है, लेकिन शाॅपिंग मॉल में वो चहल-पहल नहीं दिख रही है जो 25 मार्च से पहले हुआ करती थी। दुकानदारों की माने तो जून का सीजन मॉल के लिए पीक समय होता है। वह बीत चुका है। ऐसे में अब अक्टूबर में जब त्योहारों की शुरुआत होने वाली होगी तभी कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि मॉल में कारोबार सिनेमा घरों पर निर्भर होताहै। यहां आने वाले लोगों की पहली प्राथमिकता मनोरंजन होता है। उसके बाद घूमने और खरीदारी का नंबर आता है। मॉल संचालकों की नजरें भी सिनेमा पर टिकी हुई है। दूसरी तरफ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.