Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News 12 October 2020: गोरखपुर में जालसाजी के आरोप में भाजपा के मंडल अध्‍यक्ष गिरफ्तार, गोरखपुर की प्रमुख खबरें

Top Gorakhpur News 12 October 2020 गोरखपुर में जालसाजी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्‍यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्‍य लोगों की तलाश जारी है - यहां पढ़ेंं गोरखपुर और आसपास के जिलों की प्रमुख खबरें

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 03:00 PM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2020 03:00 PM (IST)
Top Gorakhpur News 12 October 2020: गोरखपुर में जालसाजी के आरोप में भाजपा के मंडल अध्‍यक्ष गिरफ्तार, गोरखपुर की प्रमुख खबरें
गोरखपुर की पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्‍यक्ष को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में जालसाजी के आरोप में भाजपा के मंडल अध्‍यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ेंं, गोरखपुर और आसपास के जिलों की प्रमुख खबरें-

loksabha election banner

गोरखपुर में जालसाजी के आरोप में भाजपा के मंडल अध्‍यक्ष गिरफ्तार

गोरखपुर। गोरखपुर के कैंट थाना पुलिस ने रविवार को जालसाजी के आरोप में एक व्‍यक्ति को मोहद्दीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम विनोद शर्मा निवासी ग्राम भटगांवा थाना चौरीचौरा है। वह भाजपा के सरदारनगर मंडल के अध्‍यक्ष भी हैं। उन पर आरोप उन्‍होंने एक फर्जी व्‍यक्ति को दिखाकर एक भूमि का बैनाम करा दिया था।

बदलता गोरखपुर : पर्यटकों को लुभाने लगी बाबा गोरखनाथ की धरती

गोरखपुर। एक वक्त था जब गोरखपुर में पर्यटन का दायरा ले-देकर गोरखनाथ मंदिर के आसपास सिमट कर रह जाता था। पर्यटक इस शहर का इस्तेमाल बौद्ध परिपथ के बीच आने वाले एक पड़ाव के रूप में करते थे और लगता था कि यही शहर की नियति है। लेकिन चार साल पहले जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभाली तो बौद्ध परिपथ के हृदय स्थल पर मौजूद गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर्यटन के नजरिए से कितनी उर्वर है, इसका अहसास हर किसी ने किया। हर उस स्थल को सजाने-संवारने की कोशिश हुई, जिसके पर्यटकों को लुभाने की जरा भी संभावना है। नतीजन आज शहर में दर्जन भर से अधिक ऐसे स्थान हैं, जो पर्यटकों को यहां ठहरने के लिए मजबूर करते हैं। पर्यटन विभाग के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो अपना शहर बीते चार वर्षों के दौरान पर्यटन के मानचित्र पर तेजी से उभर कर सामने आया है। यहां पर्यटकों के आवक और ठहराव में 15 से 20 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। यहां गौर करने की बात यह भी है कि पर्यटन विकास का पहिया थमा नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में और तेजी से दौड़ रहा है।

शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा, प्रदेश सरकार ने बदली परिषदीय विद्यालयों की सूरत

गोरखपुर। रोटरी क्लब ने अपनी 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में किया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार ‌डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने सीबीएसई के 25, आईसीएसई के 11 एवं यूपी बोर्ड के पांच शिक्षकों को गुरु श्री रत्न पुरस्कार और परिषदीय विद्यालयों के 10 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर पुरस्कार से नवाजा। इस दौरान रोटरी क्लब की ओर से गोद लेकर संवारे गए दस परिषदीय विद्यालयों को भी बेसिक शिक्षा विभाग के हवाले किया गया।

ठंड से पूर्व ही गोरखपुर की हवा में घुलने लगा जहर, 139 पर पहुंचा वायु शुद्धता सूचकांक

गोरखपुर। ठंड की शुरुआत से पहले ही हवाओं में उद्योगों का धुआं घुलने लगा है। रविवार को न्‍यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। शाम साढ़े पांच बजे शहर का वायु शुद्धता सूचकांक 139 दर्ज किया गया। तापमान गिरने के साथ हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में बुजुर्ग, बच्‍चे, हृदय रोगियों को बाहर निकलने में विशेष सावधानी अपनानी चाहिए। यह हवा फेफड़े के लिए भी हानिकारक हो सकती है। पर्यावरण के जानकारों का मानना है कि वायु जितनी प्रदूषित होगी। कोरोना का वायरस उतना अधिक मजबूत होगा। ऐसे में लोगों को बाहर निकलते समय विशेष सावधानी अपनानी चाहिए।

हथकरघा उद्योग को ऑक्सीजन देगी सरकार, विदेशों में लगेगी प्रदर्शनी- सरकार उठाएगी 90 फीसद खर्च

गोरखपुर। बदहाली के कगार पर पहुंच चुके हथकरघा उद्योग को सरकार ऑक्सीजन देने की तैयारी कर रही है। बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार हथकरघा पर तैयार होने वाले उत्पादाें की देश के बड़े शहरों में विशेष प्रदर्शनी लगवाएगी। प्रदर्शनी में जो छूट दी जाएगी उसकी भरपाई भी सरकार करेगी। विदेशों में लगने वाली दो हथकरघा प्रदर्शनी में भी बुनकरों को भेजा जाएगा। विदेश आने-जाने में होने वाले व्यय का 90 फीसद प्रदेश सरकार वहन करेगी।

सब्जी के बाद अब थाली से गायब होने लगी दाल, एक माह में 25 फीसद तक बढ़े दाम

गोरखपुर। सब्जियों ने पहले ही आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ रखा था और अब दाल-रोटी खाना भी पहुंच से बाहर हो गया है। पिछले एक महीने से दालों की थोक कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अरहर एवं मूंग दाल की कीमतें ही सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब भी इनकी कीमतों में तेजी जारी है। फुटकर बाजार में अरहर दाल 120 रुपये किलो पहुंच गया है, जबकि पिछले महीने यही 90 रुपये बिक रही थी। इसी तरह पैक सरसों के तेल में प्रतिलीटर दस रुपये वृद्धि हुई है। अगले सप्ताह से त्योहार शुरू हो रहे हैं ऐसे में खाद्य सामग्रियों का भाव और बढ़ने के आसार हैं।

गोरखपुर में पथराव के बाद फायरिंग, दुकानदार को गोली लगी

गोरखपुर। गुलरिहा के सरैया बाजार में रविवार की सुबह रंजिश में प्रधान व दुकानदार का परिवार आमने- सामने आ गया। मामला बढ़ने पर दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। जिसके बाद बाजार में भगदड़ मच गई। आरोप है कि समर्थकों के साथ प्रधान ने दुकानदार का घर घेरकर पिस्‍टल से फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली दुकानदार के जबड़े में जा लगी। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए। परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। पुलिस ने प्रधान के भाई समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.