Move to Jagran APP

सीएम योगी आदित्‍यनाथ की तस्वीर में लगा यह सेंसर रोकेगा लूट व चोरी Gorakhpur News

सीएम की फोटो में लगा सेंसर दुकान व घर में चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाएगा। सुनकर आपको आश्चर्य होगा लेकिन यह सौ आने सच है। गोरखपुर महोत्सव में लगे विज्ञान प्रदर्शनी में बनारस के बाल वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने इस आश्चर्य को हकीकत में बदल डाला है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 11:10 AM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 08:35 AM (IST)
सीएम योगी आदित्‍यनाथ की तस्वीर में लगा यह सेंसर रोकेगा लूट व चोरी Gorakhpur News
सीएम योगी आदित्‍यनाथ की फोटो लगी सेंसर के साथ छात्र। - जागरण

गोरखपुर, जेएनएन। मास्क कोरोना से बचाव तो करेगी ही छेडख़ानी भी रोकेगी। बेटियों को छेडऩे वाला कुछ ही समय में कानून की गिरफ्त में होगा। इसी तरह सीएम की फोटो में लगा सेंसर दुकान व घर में चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाएगा। सुनकर आपको आश्चर्य होगा, लेकिन यह सौ आने सच है। गोरखपुर महोत्सव में लगे विज्ञान प्रदर्शनी में बनारस के बाल वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने इस आश्चर्य को हकीकत में बदल डाला है। महोत्सव में इनका यह चमत्कारी माडल चर्चा का विषय बना हुआ है।

loksabha election banner

श्याम बताते हैं कि उन्होंने प्रदेश के सीएम की ऐसी तस्वीर बनाई है जो घरों में लूट व चोरों की घटनाओं को रोकने में मददगार साबित होगी। तस्वीर में लगे सेंसर चोरों  को 10 मीटर दूर से भांप लेता है और सेट तीन नंबरों पर लोकेशन के साथ फोन कर अलर्ट कर देता है। यही नहीं इस तस्वीर में एक ऐसा बटन है जिसका इस्तेमाल घरों या दुकानों में लूट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए किया जा सकता है। इस बटन को दबाते ही निकट के पुलिस को लोकेशन के साथ फोन चला जाता है। उन्होंने बताया इसे बनाने में एक माह का समय और 35 सौ रुपए खर्च हुए हैं।

इसी तरह श्याम ने महिलाओं के लिए एक मास्क बनाया है जो छेडख़ानी जैसी घटनाओं को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। साधारण सा दिखने वाला यह मास्क कई तकनीक से लैस है। श्याम के मुताबिक आप जिस मोबाइल का इस्तमाल करते हैं, उस मोबाइल से मास्क में लगे उपकरण के ब्लूटूथ से जोड़ सकते हैं। जैसे ही मुसीबत में फंसी महिला सेंसर को टच करेगी पुलिस और परिवार के सदस्य को लोकेशन के साथ फोन चला जाएगा। मास्क को धुलने के लिए इसमें लगे उपकरणों को निकाला भी जा सकता है। इस मास्क को बनाने में करीब 850 रुपये का खर्च आया है।

बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा निखारने में सहायक होगी प्रदर्शनी : रवि किशन

गोरखपुर महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि यह प्रदर्शनी बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा निखारने में सहायक होगी। हमारे देश के तमाम वैज्ञानिकों ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। आगे चलकर यह बाल वैज्ञानिक भी देश झंडा दुनिया में बुलंद करेंगे। उद्घाटन के बाद उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सैनिकों के लिए प्रदर्शित सेंसरयुक्त जूता देखा और सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को आगे ले जाने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए टेलीस्कोप को भी देखा और कहा कि लोगों को ग्रह, नक्षत्रों तथा ब्रह्मांड के रहस्यों की जानकारी होनी चाहिए। इस दौरान वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने कहा कि यह प्रतिभाओं को निखारने का बेहतर मंच है विज्ञान प्रदर्शनी। प्रदर्शनी के नोडल अमजद अली ने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक वातावरण तैयार होने से ही सामाजिक विकास की नींव मजबूत होगी है। प्रदर्शनी में सौ विज्ञान माडल व पंद्रह वैज्ञानिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। बीस संस्थानों के ब'चों ने विज्ञान नाटक की प्रस्तुति की। इस अवसर पर प्रदर्शनी की समन्वयक डा.रेखा श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार दूबे, सुरेश कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश पांडेय, पप्पूलाल, इजहार अली आदि मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.