ये सिद्धार्थनगर है, एक ही स्थान पर बना दिए छह धान क्रय केंद्र

गल्ला माफिया पानी फेर दे रहे हैं। तहसील प्रशासन और विभाग की मिलीभगत से इस बार भी किसानों को छले जाने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। नियम के तहत आठ किलोमीटर से अधिक दूरी पर कोई धान क्रय केंद्र नहीं बन सकता।