Move to Jagran APP

विधानसभा चुनाव में ग्राम प्रहरियों की भूमिका महत्वपूर्ण

कुशीनगर में विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के लिए गांव के चौकीदारों की बैठक कर उन्हें दायित्व समझाए जा रहे हैं थानों में एसओ समेत पुलिस के अधिकारी चौकीदारों को हर छोटी-बड़ी सूचना देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बेहतर पुलिसिंग का उन्हें आधार बता रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 11:06 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 11:06 PM (IST)
विधानसभा चुनाव में ग्राम प्रहरियों की भूमिका महत्वपूर्ण
विधानसभा चुनाव में ग्राम प्रहरियों की भूमिका महत्वपूर्ण

कुशीनगर : विधानसभा चुनाव में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए चौकीदारों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। यह बातें तुर्कपट्टी थाना के एसएचओ जेपी पाठक ने कही।

loksabha election banner

वह गांवों में चौकीदारों की भूमिका को लेकर बुलाई गई बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि बेहतर पुलिसिग में चौकीदार बड़ा योगदान देते हैं। अपराध और अपराधियों के नियंत्रण में आपकी भूमिका हमेशा ही सराहनीय रही है। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर हर गांव, क्षेत्र,चौराहा पर सरगर्मी बढ़ गयी है। अराजकतत्वों द्वारा कोई अफवाह,प्रलोभन या अशांति न फैला सकें, इसके लिए सतर्क रहें। छोटी से छोटी सूचनाओं को देने में शीघ्रता बरतें। गया गुप्ता, परसन राजदत्त, इंद्रजीत, बंशराज, रामचंद्र, बंका प्रसाद, निर्मला देवी, बिरजा, वीरेंद्र आदि ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।

सूचना संकलित करने में दिखाएं तत्परता

विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को खड्डा व हनुमानगंज थाना परिसर में चौकीदारों एवं बूथ पुलिस अधिकारियों (बीपीओ) की संयुक्त बैठक हुई। इसमें चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की रणनीति पर चर्चा की गई और सूचनाओं को संकलित करने में तत्परता दिखाने का निर्देश दिया गया। चौकीदारों में कलम व डायरी वितरित की गई। खड्डा थाने में हुई बैठक में एसएचओ धनवीर सिंह, एसएसआइ संजय कुमार, एसआइ पीके सिंह, रमाशंकर सिंह यादव, भगवान सिंह, हनुमानगंज थाने की बैठक में एसएचओ संतोष कुमार यादव, एसआइ संजय कुमार, कैलाश यादव आदि मौजूद रहे।

किसान मोर्चा ने जारी किया पार्टी का स्लोगन

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व भाजपाइयों ने पटहेरवा मंडल कार्यालय पर प्रदेश पार्टी कार्यालय द्वारा जारी स्लोगन का लोगों में वितरण किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास राय, महामंत्री अमलेश तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया शर्मा, शुभकर शुक्ल, रमाशंकर प्रसाद, उदयभान राय, विजय कुशवाहा, हरेंद्र तिवारी, केदार सिंह, योगेंद्र गुप्ता, अमरेंद्र त्रिपाठी, कुबेर शर्मा, वीरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

पैदल मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास

तुर्कपट्टी पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रविवार की शाम पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान संदिग्ध व राजनीतिक दलों के वाहनों की तलाशी भी ली गई।

एसएचओ एसएचओ जेपी पाठक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंद्रौटा, करमैनी, उजारनाथ, बहुरिया टोला, बंगरा पुल आदि स्थानों पर फोर्स ने पैदल मार्च कर चुनाव सकुशल संपन्न कराने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने में लोगों से सहयोग की अपील की। एससएसबी के सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप राज, चौकी इंचार्ज अवधेश सिंह, दारोगा श्रवण यादव, आशुतोष जायसवाल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.