गोरखपुर से जुड़े हैं महात्मा गांधी और प्रेमचंद के रिश्ते

प्रेमचंद हिंदी प्रदेश और यहां के साहित्य समाज में एक चमत्कार के रूप में पैदा हुए। कल्पना कीजिए कि प्रेमचंद और गांधी इस देश में पैदा नहीं हाेते तो क्या होता। महात्मा के बिना आजादी की लड़ाई का और प्रेमचंद के बिना कथा लेखन का।