Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की चौथी किस्‍त किसानों के खाते में पहुंची Gorakhpur News

मंडल में कुल 16.72 लाख लाभार्थियों के खाते में 3.34 अरब रुपये भेजे गए हैं। इसमें 8.45 लाख किसान ऐसे हैं जिनके खाते में सम्मान निधि की चौथी किस्त भेजी की गई।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 08:40 PM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 08:40 PM (IST)
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की चौथी किस्‍त किसानों के खाते में पहुंची Gorakhpur News
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की चौथी किस्‍त किसानों के खाते में पहुंची Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना को लेकर जारी जंग किसी भी मोर्चे पर कमजोर न हो, इसे लेकर सरकार हर स्तर पर तैयारी कर रही है। मंडल में कुल 16.72 लाख लाभार्थियों के खाते में 3.34 अरब रुपये भेजे गए हैं। इसमें 8.45 लाख किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में सम्मान निधि की चौथी किस्त भेजी की गई। लॉकडाउन की इस अवधि में किसान इन रुपयों से खेती किसानी की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

loksabha election banner

लापरवाहियों के कारण रुकी हुई थी चौथी किस्‍त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के करीब तीन लाख डेटा में त्रुटि को लेकर सम्मान निधि की चौथी किस्त नहीं जा पा रही थी। कृषि विभाग के कर्मचारी त्रुटि सुधार के कार्य में लगे थे, पर इसमें से अधिकांश डेटा का सुधार किया गया। तमाम ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें संबंधित किसानों की मौत होने व अपात्र होने के कारण उनकी सम्मान निधि रुकी हुई थी। इसके अलावा तमाम किसान ऐसे भी हैं, जिनका डाटा अभी तक सुधारा ही नहीं जा सका है। इन्हें छोड़कर शेष किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि भेज दी गई है।

लॉकडाउन में किसानों की बड़ी मदद

कृषि विभाग का कहना है कि लॉकडाउन की इस अवधि में किसानों के लिए यह बड़ी मदद होगी। यह ऐसा समय है जब किसान अपनी उपज को खेत से खलिहान लाने में व्‍यस्‍त रहता है। तब उसे पैसे की भी जरूरत होती है।  उसका यह भी कहना है कि पांचवी किस्त भेजने की भी तैयारी की जा रही है।

मंडल के इतने किसानों को भेजी गई है सम्मान निधि की किस्त

जिला    गोरखपुर    देवरिया   कुशीनगर महराजगंज

कुल लाभार्थी-  428605  387707 512955  419322

इतने किसानों को एक किस्त मिली

कुल लाभार्थी-  405577  377406   486482  402825

इतने किसानों को दो किस्तें मिलीं

कुल लाभार्थी-364853  349387  428990  356144

इतने किसानों को तीन किस्तें मिलीं 

कुल लाभार्थी-319517  324964  370642  309917

इतने किसानों को मिली चौथी किस्त

कुल लाभार्थी-  166830  227739  251430  199757

लाभार्थियों के खातों में 3.34 अरब रुपये की धनराशि पहुंची

इस संबंध में संयुक्त कृषि निदेशक डॉ ओमवीर सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के खातों में 3.34 अरब रुपये की धनराशि भेज दी गई है। लॉकडाउन की अवधि में किसानों के लिए यह बड़ी मदद होगी। इससे किसान अपनी छोटी-मोटी जरूरतों का निस्तारण कर लेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.