Move to Jagran APP

गोरखपुर में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की बदलेगी दशा, शासन ने जारी क‍िए 13 करोड़ रुपये

गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए शासन ने 13 करोड़ रुपये अवमुक्त किए हैं। इस बजट से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पिच एवं आरसीसी सड़कों का निर्माण होगा। इसमें से 10 करोड़ 27 लाख रुपये गोरखपुर जबकि दो करोड़ रुपये महराजगंज के लिए जारी किए गए हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 20 Aug 2021 07:30 AM (IST)Updated: Fri, 20 Aug 2021 07:30 AM (IST)
गोरखपुर में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की बदलेगी दशा, शासन ने जारी क‍िए 13 करोड़ रुपये
गोरखपुर में सड़कों कें ल‍िए शासन ने 13 करोड़ रुपये जारी क‍िए हैं। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर एवं महराजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए शासन ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत करीब 13 करोड़ रुपये अवमुक्त किए हैं। इस बजट से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पिच एवं आरसीसी सड़कों का निर्माण होगा। इसमें से करीब 10 करोड़ 27 लाख रुपये गोरखपुर जबकि करीब दो करोड़ 73 लाख रुपये महराजगंज के लिए जारी किए गए हैं।

loksabha election banner

इन सड़कों के ल‍िए म‍िले रुपये

त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जंगल अखलास ककराखोर होते हुए उनवल संपर्क मार्ग तक पिच सड़क के निर्माण के लिए दो करोड़ 40 लाख पांच हजार रुपये, ग्राम चिरैयाहार पिच रोड से प्राथमिक विद्यालय भरसाड़ तक पिच मार्ग के लिए एक करोड़ 20 लाख 83 हजार रुपये, ग्राम सभा लुहुसी पिच मार्ग से बसंतपुर होते हुए महुअवा खुर्द तक पिच रोड के निर्माण के लिए एक करोड़ 69 लाख नौ हजार रुपये, ग्राम सभा माधोपुर से राउतपार होते हुए विशुनपुरा तक पिच मार्ग के लिए एक करोड़ 79 लाख आठ हजार रुपये, ग्राम सभा सरपतहा में मोहनपुरवा से बरई टोला नवडिहवा होते हुए कलान टोले तक मार्ग के नव निर्माण एवं सीसी रोड मार्ग कार्य के लिए 75.81 लाख, जंगल कौड़िया-जगतबेला मार्ग पर चिउटीजाम से फुलवरिया मटियारी संपर्क मार्ग के नव निर्माण के लिए 99.06 लाख, सोनैरा बलुआ खड़खड़िया मार्ग से चकदहा पिच मार्ग के निर्माण के लिए 43.4 लाख, ग्राम चांदबारी लालमन कहार के घर से इंटर कालेज चांदबारी होते हुए घघसरा मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ सात लाख नौ हजार रुपये मिले हैं।

महराजगंज की इन सड़कों की भी बदलेगी दशा

महराजगंज जिले में अस्पताल मार्ग से मैरवा मार्ग तक लेपन कार्य के लिए 52 लाख 97 हजार रुपये, अनिल मद्धेशिया के घर से डिग्री कालेज एवं थाना होते हुए फारेस्ट रोड तक लेपन कार्य के लिए एक करोड़ दो लाख 31 हजार रुपये, ग्राम सभा राज मंदिर से सिसवा राजा होते हुए भिटौली बभनौली पिच मार्ग पिच कार्य के लिए 56.69 लाख, ग्राम सभा मटिहनिया चौधरी नहर से बभनौली होते हुए टोला फरसहिया तक पिच कार्य के लिए 63.54 लाख रुपये मिले हैं।

त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत गोरखपुर एवं महराजगंज जिले की विभिन्न परियोजनाओं के लिए करीब 13 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। जल्द ही विकास कार्य शुरू होंगे। - रवि कुमा एनजी, मंडलायुक्त।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.