Move to Jagran APP

दबंगों ने युवक का सिर मुड़वाया Gorakhpur News

दबंगों ने राजेंद्र को चाय की दुकान में बंद कर गांव के नाई को बुलाया। दबंगों ने नाई पर जोर देकर राजेंद्र का सिर मुड़वा दिया।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Wed, 06 May 2020 09:34 PM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 09:34 PM (IST)
दबंगों ने युवक का सिर मुड़वाया Gorakhpur News
दबंगों ने युवक का सिर मुड़वाया Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। महिलाओं के बीच विवाद को लेकर दबंगों ने सरे बाजार एक युवक से माफी मंगवाई। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो वहीं पर नाई बुलाकर सिर मुड़वा दिया। घटना के समय हल्का सिपाही और यूपी 112 की पीआरवी में तैनात जवान तमाशबीन बने रहे। मामला कप्तान के संज्ञान में आने पर पुलिस ने बुधवार की शाम छह लोगोंं को गिरफ्तार कर लिया। सिपाहियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। यह वाकया सिद्धार्थनगर जिले की है।

loksabha election banner

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम लोहटा गांव में दो मई की देर रात पड़ोसी ग्राम जगजीवनपुर का तौलेश्वर एक व्यक्ति के घर में घुस गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर धुनाई की। विवाद बढ़ता देख मौके पर यूपी 112 की पीआरवी और ग्राम प्रधान पुत्र बब्बू ने पंचायत की। उसके बाद तौलेश्‍वर ने सबके सामने माफी मांगी। समझौता कराने के बाद दोनों पक्षों को अलग-थलग कर दिया गया।

महिला ने थाने में दी तहरीर, शांतिभंग में हुआ चालान

दो दिन बाद चार मई को लोहटा गांव निवासी महिला ने तहरीर दी कि उसके पति करम हुसैन के साथ तौलेश्वर ने मारपीट की है। पुलिस ने आरोपित तौलेश्वर का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसे लेकर दोनो पक्ष में महिलाओं में तनातनी थी।

महिलाओं के विवाद में पहुंचा चचेरा भाई

पांच मई को इसी बात को लेकर दोनों पक्ष की महिलाएं आमने-सामने हो गईं। कुछ दबंग युवक भी मौके पर एकत्र हो गए। इसी बीच तौलेश्वर का चचेरा भाई राजेंद्र पहुंच गया। वह महिलाओं से उलझ गया।

चाय की दुकान में बंद कर सिर मुड़वाया

तभी वहां मौजूद दबंगों ने राजेंद्र को चाय की दुकान में बंद कर गांव के नाई को बुलाया। दबंगों ने नाई पर जोर देकर राजेंद्र का सिर मुड़वा दिया। यह हरकत ग्रामीणों को ठीक नहीं लगी। वह पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने वाले थे। पर पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना मिल ही गई।

मुकदमा दर्ज कर छह आरोपितों को किया गिरफ्तार

इसकी जानकारी जब पुलिस अधीक्षक को हुई तो आनन-फानन में देर शाम इटवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उदय भान यादव, चंद्र भान यादव, दाऊद अली, अब्दुल जब्बार, परवेज व बशीर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ इटवा श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो पुलिसकर्मी लापरवाही किए हैं, जांच के बाद उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.