Move to Jagran APP

कल गोरखपुर के रास्ते अमृतसर जाएगी स्पेशल एक्सप्रेस, जनरल टिकट पर भी होगी यात्रा की अनुमति

Gorakhpur Railway News छपरा से शाम छह बजे स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 15 कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन कप्तानगंज होते हुए रात 12.05 बजे गोरखपुर से छूटेगी।

By Pragati ChandEdited By: Published: Thu, 24 Mar 2022 02:44 PM (IST)Updated: Thu, 24 Mar 2022 02:44 PM (IST)
कल गोरखपुर के रास्ते अमृतसर जाएगी स्पेशल एक्सप्रेस, जनरल टिकट पर भी होगी यात्रा की अनुमति
कल गोरखपुर के रास्ते अमृतसर जाएगी स्पेशल एक्सप्रेस। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। अमृतसर जाने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने कप्तानगंज और गोरखपुर के रास्ते छपरा से अमृतसर के बीच 25 मार्च को एकल यात्रा के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 15 और शयनयान के पांच कोच लगाए जाएंगे। साधारण द्वितीय श्रेणी के कोचों में जनरल टिकट (अनारक्षित टिकट) पर यात्रा की अनुमति होगी।

loksabha election banner

शाम छह बजे छपरा से होगी रवाना

- 05064 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को शाम 06.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कप्तानगंज होते हुए रात 12.05 बजे गोरखपुर से छूटेगी। खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन रात 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

25 से 29 तक चमुआ से चलेगी गोरखपुर-नरकटियागंज पेसेंजर

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार विभिन्न नंबरों से स्पेशल के रूप में चलने वाली गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 25 से 29 मार्च तक गोरखपुर जंक्शन से चमुआ स्टेशन के बीच संचालित होगी। चमुआ से नरकटियागंज के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।

इसके अलावा 25 से 29 तक 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते, 24 से 28 मार्च तक 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई जाएगी। 26 से 29 मार्च 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतीहारी-चनपटिया के मध्य 60 मिनट, 23 मार्च को 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-चनपटिया के बीच 150 मिनट तथा 25 मार्च को 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल कप्तानगंज-पनियहवा के बीच 90 मिनट एवं समस्तीपुर मंडल के बगहा-चमुआ के मध्य 90 मिनट तथा 26 मार्च को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-चमुआ के बीच 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

कल से टुंडला में भी रुकेगी लिच्छवी एक्सप्रेस

14005 नंबर की सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस 25 मार्च से छह माह के लिए टुंडला में भी रुकेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यात्रियों की मांग और सुविधा के लिए प्रयोग के आधार पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.