मर जाओ, लेकिन रुपये नहीं देंगे; शराब पीने को पैसे मांग रहे बेटे से बोली मां, लाडले ने फंदे से लटककर दे दी जान

मामला शाहपुर क्षेत्र का है। रेलकर्मी का एकलौता बेटा निखिल था। वह आए दिन मां से शराब पीने के लिए रुपये मांगता था और मना करने पर नाराज हो जाता। घटना से पहले भी उसने शराब के लिए रुपये मांगे और मां ने मना कर दिया था।