Move to Jagran APP

गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में मार्ग दुर्घटनाओं में छह की मौत

गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में होली के दिन अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 22 Mar 2019 11:16 AM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2019 02:37 PM (IST)
गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में मार्ग दुर्घटनाओं में छह की मौत

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में होली के दिन अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

loksabha election banner

बस्‍ती में बाइक सवार पेड़ से भिड़े, दो मौत

बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती व लालगंज थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाओं में मासूम समेत दो लोंगों की मौत हो गई। लालगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के पास मोटर साइकिल सवार दो युवक पेड़ से टकरा गए। डिहुकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय  बलिराम पुत्र राजीत और 25 वर्षीय उमेश पुत्र शिव प्रसाद बाइक से कुदरहा आ रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण कल्यानपुर गांव के पास राम जानकी मार्ग के किनारे पेड़ से भिड़ गये। मौके पर पहुची पुलिस  दोनों को पीएचसी ले गई जहां बलिराम को मृत घोषित कर दिया गया। उमेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बलिराम के शव को परिजन जबरन घर ले गये। होली के दिन अपराह्न 11 बजे अपने दरवाजे के समीप बच्चो के साथ होली खेल रहे पांच वर्षीय मासूम को तेज गति बाइक सवार तीन युवकों ने कुचल दिया। घायल अरुण पुत्र संजू निवासी पांडेय बाजार को जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते मे अरुण ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। परिजनों के साथ दर्जनों लोग शव लेकर थाने का घेराव करने लगे। मृतक के पिता संजू ने  मामले में नामजद तहरीर दी है।

देवरिया में युवक समेत दो की मौत

देवरिया के रामपुर कारखाना व तरकुलवा थाना क्षेत्र में हुई दो दुर्घटनाओं में युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद दोनों परिवारों में होली की खुशी मातम में बदल गई। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर कला निवासी कपिलदेव सिंह 60 पुत्र किशोर सुबह शौच करने के लिए जा रहे थे। इस बीच किसी वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए परिवार के सदस्य जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने कपिलदेव को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी बुजुर्ग निवासी सुनील यादव किसी कार्यवश तरकुलवा थाना क्षेत्र के रतनपुर गए थे, इस बीच देवरिया-कसया मार्ग पर किसी वाहन ने सुबह ठोकर मार दिया। जिससे वह घायल हो गए। लोग सुनील को इलाज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

संतकबीर नगर में दो मौत

संतकबीर नगर जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के मेहदावल कस्बा निवासी व घूरापाली निवासी दो युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। कस्बा अंतर्गत बर्तनहिया निवासी सूर्या कौशल (लड्डू) उम्र 25 वर्ष होली खेलने के लिए अपने मामा के घर महराजगंज जनपद गया हुआ था। बीती रात 10 बजे घर वापस आते समय उतरावल के पास मार्ग दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। सूर्या की शादी अभी एक पखवारा पूर्व हुई थी। दूसरी घटना घूरापाली निवासी लछमन (19) पुत्र श्रीराम के साथ हुई। लछमन अपने रिश्तेदार के यहां होली के त्योहार पर जा रहा था कि शिवपुर चौराहा थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर के पास उसे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मेहदावल में हुई दो युवकों की असमय मौत से मातम का माहौल कायम है।

ननिहाल आए मासूम की बाल्टी में गिरकर मौत

देवरिया जनपद के खुखुंदू गांव में होली में अपने ननिहाल आए पांच माह के बच्चे की गुरुवार की रात चारपाई से बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। घंटों बाद इसकी भनक जब मां को लगी तो वह दहाड़ मार रो पड़ी। खुखुंदू गांव निवासी मोतीचंद राजभर की लड़की रागिनी अपने पति बबलू व पांच माह के बच्चे के साथ होली में मायके आई। होली खेलने के बाद वह अपने बच्चे के साथ चारपाई पर सो गई, उसे यह भनक नही लग पाई कि चारपाई के बगल में बाल्टी रखी हुई है और उसमे पानी भरा हुआ है। रात को अचानक मासूम बेटा बाल्टी में चारपाई से गिर गया। लेकिन इसकी जानकारी रागिनी को नही हो पाया। बहुत देर बार उसकी नींद खुली तो देखा कि उसका बच्चा गायब है, यह देख उसके होश उड़ गए। उसने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी और बच्चे को खोजने लगे। बाद में लोगों ने देखा कि वह बाल्टी में गिर गया है। इसके बाद लोग उसे चिकित्सक के पास ले गए, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.