Move to Jagran APP

रोमांच से भरपूर रोइंग प्रतियोगिता का आगाज आज से, रामगढ़ताल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे खिलाड़ी

सुबह सात से बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन यानी आज शनिवार को रामगढ़ताल में दो हजार मीटर की प्रतियोगिता में महिला-पुरुष खिलाड़ी उतरे। वहीं 12 बजे सांसद रवि किशन शुक्ल औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandSat, 27 May 2023 07:48 AM (IST)
रोमांच से भरपूर रोइंग प्रतियोगिता का आगाज आज से, रामगढ़ताल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे खिलाड़ी
नौकायन पर सजाया गया प्रतियोगिता स्थल। -जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रोइंग (नौकायन) प्रतियोगिता की मेजबानी के साथ गोरखपुर पूरी तरह से तैयार है। देश के कई राज्यों के विश्वविद्यालयों से आए 250 से अधिक खिलाड़ी रामगढ़ताल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शनिवार सुबह सात बजे से नाव सवार युवा खिलाड़ी अपने चप्पुओं से ताल पर अपनी जलक्रीड़ा कौशल का धमाल मचा रहे हैं। गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के खेल प्रेमी इस रोमांचक नजारे का 31 मई तक आनंद उठा सकेंगे।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रोइंग प्रतियोगिता के रूप गोरखपुर में पहली बार जलक्रीड़ा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है। खेलो इंडिया में पहली बार रोइंग को शामिल किया गया है। यह स्थानीय युवाओं को जलक्रीड़ा के क्षेत्र में उन्मुख करने के लिए भविष्य की संभावनाओं का द्वार खोलने का स्वर्णिम अवसर है। आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को यूपी की कला-संस्कृति, विरासत से भी रूबरू कराया जाएगा। यहां ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं कि खिलाड़ी जब विदा हों तो यहां की यादें साथ लेकर जाएं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने बताया कि प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन सांसद रवि किशन शुक्ल नौकायन पर दोपहर 12 बजे करेंगे।

दो वर्गों में आयोजित हो रही प्रतियोगिता

दूरी के हिसाब से प्रतियोगिता दो वर्गों 2000 व 500 मीटर में आयोजित हो रही है। पहले तीन दिन अधिक दूरी की स्पर्धा होगी। शनिवार को सुबह सात बजे से 2000 मीटर की दूरी के लिए हिट इवेंट में पुरुष व महिला वर्ग में सिंगल स्कल, डबल स्कल्स, काक्सलेस पेयर, काक्सलेस क्वाड्रपल, लाइटवेट सिंगल, डबल व क्वाड्रपल की प्रतिस्पर्धा होगी। रविवार 28 मई को हिट इवेंट में आगे के दौर में प्रवेश करने से वंचित खिलाड़ियों को रेपेचेज इवेंट में प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा। 2000 मीटर की दूरी के फाइनल मुकाबले सोमवार, 29 मई को होंगे। 500 मीटर की दूरी के लिए अलग-अलग वर्ग के मुकाबले 30 मई से शुरू होंगे।

सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को सौंपी गई है जिम्मेदारी

रोइंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें जिला प्रशासन के नेतृत्व में खेल विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जीडीए, पुलिस, पर्यटन, संस्कृति, खाद्य एवं रसद विभाग, एसडीआरएफ अपनी जिम्मेदारी को लेकर मुस्तैद हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के दृष्टिगत पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें होटलों व प्रतियोगिता स्थल पर डटी हैं।

देश के 24 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

रोइंग प्रतियोगिता में देश के 24 विश्वविद्यालयों के कुल 471 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिन विश्वविद्यालयों से खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है उनमें एलएन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, गुरु काशी विश्वविद्यालय पंजाब, केआइआइटी भुवनेश्वर, महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ रहुरी महाराष्ट्र, एमआइटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलाजी विश्वविद्यालय पुणे, उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी (पीईएस) विश्वविद्यालय बेंगलुरु, पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला, शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर, श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट आफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च चेन्नई, सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय कोलकाता, सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे, मद्रास विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली, राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज, कलकत्ता विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, केरला विश्वविद्यालय, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी, नासिक, भारती विद्यापीठ पुणे, खुशाल दास विश्वविद्यालय राजस्थान तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र शामिल हैं।