Move to Jagran APP

गोरखपुर में बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बता महिला से गहने लूटे, तलाश में शुरू हुई छापेमारी

गोरखपुर में बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बता चेकिंग के बहाने महिला के गहने लूट ल‍िए। संदेह होने पर महिला ने शोर मचाया तो आरोपित बाइक से रानीडीहा की तरफ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने बदमाशों को पकड़ने के ल‍िए छापेमारी शुरू कर दी है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 08 Nov 2021 01:41 PM (IST)Updated: Mon, 08 Nov 2021 04:04 PM (IST)
गोरखपुर में पुल‍िस वाला बनकर लुटेरों ने मह‍िला के गहने लूट ल‍िए।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। इंजीनियरिंग कालेज के पास सोमवाार की दोपहर बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बता चेकिंग के बहाने महिला के गहने लूट ल‍िए। संदेह होने पर महिला ने शोर मचाया तो आरोपित बाइक से रानीडीहा की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पहुंची कैंट पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इंजीनियरिंग कालेज के पास रहने वाली महिला देवरिया जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। बाइक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

loksabha election banner

यह है घटनाक्रम

सिंघडि़या के बसेरा कालोनी में रहने वाली दुर्गावती देवी देवरिया जाने के लिए एमएमएमयूटी के सामने खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच पहुंचे बाइक सवार तीन युवक उनके पास रुके। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्होंने कहा कि त्योहार का समय चल रहा है। अपनी सुरक्षा के लिए सोने के गहने उतारकर पर्स में रख लिजिए। सोने की चेन व दो अंगुठी निकलवाने के बाद कागज में लपेटकर बैग में रख दिया। युवकों के आगे बढ़ने पर दुर्गावती देवी ने पर्स खोलकर देखा तो गहने गायब थे। शोर मचाने पर आरोपित रानीडीहा की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद दुर्गावती ने घटना की जानकारी बेटे राजेश को दी।खबर मिलते ही कैंट पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई।एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि जालसाजी कर गहने हड़पने का केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये है घटनाएं

01 नवंबर 2021: घोष कंपनी के पास लखनऊ के चश्मा व्यापारी के 80 हजार ले भागे।

28 अक्टूबर 2021: महराजगंज के रहने वाले व्यापारी काे झांसा देकर 65 हजार ले भागे।

23 अक्टूबर 2021: काली मंदिर के पास महराजगंज के व्यापारी से 1.50 लाख रुपये ले भागे।

17 अक्टूबर 2021: कोतवाली थाने के पास सिद्वार्थनगर के रहने वाले व्यापारी के 80 हजार लेकर फरार हुए।

05 अगस्त 2021: सिंघड़िया में व्यापारी के मुनीम से 1.18 लाख की ठगी।

29 जुलाई 2021: रेती रोड पर गोपालगंज के व्यापारी का 70 हजार रुपये चुराया।

01 जून 2019: भलोटिया मार्केट के पास दवा व्यापारी शुभम वर्मा व जितेंद्र वर्मा से एक लाख की टप्पेबाजी हुई।

13 जनवरी 2019: कोतवाली क्षेत्र में सिवान बिहार के चश्मा व्यापारी मजर आलम से 25 हजार रुपये उड़ाए।

08 नवंबर 2017: कोतवाली क्षेत्र में रेती रोड पर कानपुर के ट्रांसपोर्टर तेजनारायण से 1.56 लाख रुपए उड़ाए।

24 अक्टूबर 2017: कोतवाली क्षेत्र में एसओजी का सिपाही बताकर कोलकत्ता के व्यापारी से 7.50 लाख रुपये उड़ाए।

कैंट, शाहपुर और बड़हलगंज इंस्पेक्टर हटे

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कैंट, शाहपुर और बड़हलगंज थानेदार को हटा दिया। इनकी जगह बाहर से आये तीन इंस्पेक्टर को नई तैनाती मिली है। वाराणसी से स्थान्तरित होकर आए मधुप नाथ मिश्रा को इन्स्पेक्टर, उमेश वाजपेयी को इंस्पेक्टर बड़हलगंज तथा संजय सिंह को शाहपुर थाने का प्रभार मिला है। इंस्पेक्टर कैन्ट रहे सुधीर कुमार सिंह व बड़हलगंज थानेदार मनोज कुमार राय का गैर जनपद तबादला हो गया है। शाहपुर एसओ रहे दुर्गेश कुमार सिंह को एसएसपी ने क्राइम ब्रांच भेजा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.