Move to Jagran APP

दीन दयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इन विषयों का परीक्षाफल घोषित, यहां देखें रिजल्‍ट

गोरखपुर विश्‍वविद्यालय की परीक्षाओं का परिणाम (Exam Results) घोषित कर दिया गया है। विस्तृत परीक्षाफल विवि की वेबसाइट http//182.18.165.51/All_Result.aspx पर देखा जा सकता है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 02 Jun 2019 02:03 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2019 09:41 AM (IST)
दीन दयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इन विषयों का परीक्षाफल घोषित, यहां देखें रिजल्‍ट
दीन दयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इन विषयों का परीक्षाफल घोषित, यहां देखें रिजल्‍ट

गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) से संबद्ध गोरखपुर जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के कई परीक्षाओं का परिणाम (Exam Results) घोषित कर दिया गया है। विस्तृत परीक्षाफल विवि की वेबसाइट http://182.18.165.51/All_Result.aspx पर देखा जा सकता है।

loksabha election banner

बीए प्रथम वर्ष 

  • रामकवल शाही कन्या डिग्री कॉलेज महुवापार, गोरखपुर
  • वीर शिवाजी डिग्री कालेज, सरहरी, गोरखपुर

बीकाम द्वितीय वर्ष 

  • द्रौपदी देवी विन्ध्याचल महाविद्यालय, अहिरौली, सिहोरवा गोरखपुर
  • बीए तृतीय वर्ष  

  • शांति सशक्तिकरण महाविद्यालय सिधुवापार बड़हलगंज, गोरखपुर
  • प्यारी देवी राजित महाविद्यालय, तिलौरा, पाली, सहजनवां, गोरखपुर
  • पं. राम कोमल द्विवेदी पीजी कॉलेज, कटका, पुरवा, गोरखपुर
  • श्रीमती द्रौपदी देवी त्रिपाठी डिग्री कॉलेज रुद्रपुर (खजनी), गोरखपुर
  • सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वुमेन, सिविल लाइंस, गोरखपुर
  • दीदउ राजकीय महाविद्यालय सहजनवां, गोरखपुर
  • चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला स्नातकोत्तर  महाविद्यालय, गोरखपुर
  • जेबी महाजन महिला डिग्री कॉलेज चौरीचौरा, गोरखपुर
  • जेबी महाजन डिग्री कॉलेज चौरीचौरा गोरखपुर
  • नरसिंह प्रसाद सिंह महाविद्यालय उरुवा बाजार, गोरखपुर
  • नाथ चंद्रावत महाविद्यालय, जगदीशपुर, गोरखपुर
  • नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज, गोरखपुर
  • गंगा जमुना महाविद्यालय, रायगंज (बेलवार रोड), गोरखपुर
  • स्व. सरस्वती महाविद्यालय, भटहट बाजार, गोरखपुर
  • महंथ रमाशंकर दास महाविद्यालय, विशुनपुरा, रामपुर पांडेय, खजनी, गोरखपुर
  • स्व. कालिका प्रसाद दूबे, महाविद्यालय, अकदंगा, खजनी, गोरखपुर
  • जानकी देवी डिग्री कॉलेज, भेउसा गोरखपुर

बीएससी तृतीय वर्ष

  • अखिलभाग्य महाविद्यालय रानापार, गोरखपुर
  • राधिका महाविद्यालय, करवल, मझगांवा (गगहा), गोरखपुर
  • एमए (समाजशास्त्र) द्वितीय वर्ष

  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
  • बंशीचंद डिग्री कॉलेज चिलवां, गोरखपुर

एमए (गृह विज्ञान) द्वितीय वर्ष

  • बंशीचंद डिग्री कालेज चिलवां, गोरखपुर

एमएमएमयूटी में जल्द स्थापित होंगे चार नए विभाग

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में जल्द ही भौतिकी एवं पदार्थ विज्ञान विभाग, गणित एवं वैज्ञानिक संगणन विभाग, रसायन एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा मानविकी एवं प्रबंध विज्ञान विभाग अस्तित्व में आएंगे। इन विभागों में फौरी तौर पर कोई नया कोर्स नहीं शुरू होगा, बल्कि वर्तमान में संचालित कोर्सों को ही समायोजित किया जाएगा। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए की जा रही इस कार्यवाही के बाद विश्वविद्यालय में विभागों की संख्या 11 हो जाएगी। 

विभागों का यह पुनर्गठन, भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर किया जा रहा है। इंजीरियरिंग के साथ-साथ मानविकी के भी कोर्स शुरू करने की योजना है। फिलहाल, नवगठित भौतिकी एवं पदार्थ विज्ञान विभाग में एमएससी फिजिक्स, गणित एवं वैज्ञानिक संगणन विभाग में एमएससी गणित, रसायन एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग में एमएससी केमिस्ट्री, एमटेक एनवायरमेंट तथा मानविकी एवं प्रबंध विज्ञान विभाग में एमबीए और बीबीए कोर्स संचालित होंगे। विभागों के पुनर्गठन के पीछे एक कारण, यूजीसी भी है। दरअसल, एमएमएमयूटी यूजीसी की 12बी श्रेणी की मान्यता प्राप्त करने को प्रयासरत है। इस बाबत जुलाई में यूजीसी की टीम के विश्वविद्यालय आने की संभावना है। नियमानुसार इस श्रेणी के तहत मान्यता के लिए न्यूनतम 10 विभाग होने जरूरी हैं, जबकि एमएमएमयूटी में वर्तमान में सात ही विभाग हैं। पुनर्गठन के बाद इनकी संख्या 11 हो जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.