Move to Jagran APP

मतदान में कच्‍ची के धंधेबाज डाल सकते हैं खलल, 24 घंटे पुलिस ने 365 को किया गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव को देखते हुए देवरिया पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले तथा अन्य मामलों में संलिप्त 365 लोगों को गिरफ्तारी किया जिसमें आबकारी एक्ट में शामिल हैं।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 07:05 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 07:05 AM (IST)
मतदान में कच्‍ची के धंधेबाज डाल सकते हैं खलल, 24 घंटे पुलिस ने 365 को किया गिरफ्तार
पुलिस लाइंस मैदान में बैठाए गए आबकारी एक्ट में पकड़े गए आरोपित। जागरण

गोरखपु, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए देवरिया पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले तथा अन्य मामलों में संलिप्त 365 लोगों को गिरफ्तारी किया, जिसमें आबकारी एक्ट में 82, शांति भंग में 177, एनबीडब्ल्यू व बीडब्ल्यू में 97 व वांछित नौ लोग शामिल हैं। पुलिस को शक था कि कच्‍ची के धंधेबाज विधानसभा चुनाव में खलल डाल सकते हैं। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई। सभी को बसों व अन्य वाहनों में बैठाकर पुलिस लाइंस लाया गया, जहां डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने संयुक्त प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। एसपी ने सर्वाधिक कार्रवाई करने वाले सीओ को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

loksabha election banner

नष्‍ट किया गया पांच सौ क्विंटल लहन

उन्होंने बताया कि जनपद में कच्ची के विरुद्ध चलाए गए अभियान में करीब 500 क्विंटल लहन नष्ट किया गया। 28 भट्ठियां तोड़ी गईं। करीब 1200 लीटर कच्ची बरामद की गई। सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

आबकारी अधिनियम में पकड़े गए आरोपितों में बरहज के कटइलवा का प्रह्लाद, उर्मिला देवी, रुद्रपुर के तरैनी का हरि राजभर, झारखंड के लोहरदगा का हरी मुंडा, संजय सिंह, मनंतो उरांव, विरखा उरांव, बसो उरांव व राजेश उरांव, भाटपाररानी के कुईचवर का अनूप शर्मा, झारखंड के नरकोपी का बसंत लोहरा व गुमला जनपद का मनीष उरांव, मनीष उरांव, विश्राम उरांव, रामचंद्र उरांव व पंकज उरांव, सिवान के जमसिकही का रवीन राम, आंदर का विनय यादव, मुफ्सिल थाने का कृष्णा बिन, बनकटा के छेरिया का सत्य नारायण, सिवान के कलुआ दरगाह का मंजूर आलम, योगियाडीह का राजेश सिंह, लार नगर का राजेश सिंह, राजू राजभर व बरारी का बिल्लर प्रसाद, भलुअनी के पैकौली का सुनील निषाद, भटनी के भरहेचौरा का सुग्रीव राजभर, गोपालगंज के चौमुखा का सुनील यादव, गोपालगंज के बालाहाता का पियुष व मनीष, तरकुलवा के भेलीपट्टी का सरोज प्रसाद, रांची जनपद का सनम भगत, शंकर उरांव व अमित उरांव, सलेमपुर के नादघाट का शुभम कुमार, गोपालगंज के सबया का राजू राम, बघौचघाट के मस्जिदिया का दीनदयाल कुशवाहा, बघौचघाट के विशुनपुरा का रामबिलास राजभर, गोपालगंज के चौनपुर का रामबहाल राम, पुरवा चौराहा का विनोद वर्मा, कुशीनगर के परसौनी बुजुर्ग का बिरझन, खुखुंदू के असना का राजकुमार, सदर कोतवाली के पोखरभिंडा का किशोर, भलुअनी दुबे का विजय कुमार, बलिया उत्तर का सुभाष प्रसाद, कुशीनगर के भठही का अनिल गोंड व डमरी का दिलीप कुमार, रामपुर कारखाना के नौतन हथियागढ़ का अमरजीत, महुआडीह के नारायनपुर का जितेंद्र प्रसाद, महुआडीह टोला धर्मपुर का गामा प्रसाद, नेरूई अमवा का सत्येंद्र गुप्ता, महुआडीह का जितेंद्र यादव, मदनपुर के तलौरा का रामसकल व सरैया का रामलोटन, बरियारपुर के प्रानपुर का अजय प्रसाद व सत्तन कुमार, गौरीबाजार के बाबू नारायणपुर का सुग्रीव विश्वकर्मा, उड़ीसा सुंदरगढ़ के कैमुंडा का परमानंद शाह, तरकुलवा के बंजरिया का पप्पू प्रसाद व कंचनपुर का गुलाब, खुखुंदू के पिपरा उर्फ बंदी का उपेंद्र कुमार, बतरौली पांडेय का संजीव पटेल व शेरवा बभनौली का संजीव पटेल, रामपुर कारखाना के गौतमचक मठिया का मुनीब शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.