गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मौसम के बदले रुख से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वो आशंका जता रहे हैं कि तेज बारिश होने से उनकी तैयार गेहूं की फसल खराब हो सकती है। आम की फसलों के लिए हल्की बारिश भी नुकसानदायक है। विशेषज्ञों की माने से तो इससे बौर तो गिरेंगे ही, रोग लगने की आशंका भी बढ़ जाएगी।
हल्की बारिश नहीं पहुंचाएगी फसलों को नुकसान
उप कृषि निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि हल्की बारिश गेहूं की तैयार फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी। थोड़ी नमी आने से कटाई में एक सप्ताह की देरी हो सकती है। तेज बारिश के साथ हवा के चलने से खड़ी फसलों के गिरने और दानों के काला होने की आशंका बढ़ जाएगी। अभी तक के मौसम के अनुसार गेहूं की फसल अच्छी है और दाने भी ठीक प्रकार से विकसित हुए हैं।
आम के पेड़ों पर लगे बौर के लिए नुकसानदायक है बारिश
कृषि विशेषज्ञ एसपी सिंह ने बताया कि यह हल्की बारिश आम के पेड़ों पर लगे बौर को नुकसान पहुंचाएगी। इससे बौर गिरने और रोग लगने की आशंका बढ़ गई है। साथ ही जहां टिकोरे आ गए हैं, वो भी गिर सकते हैं। ऐसे में इन्हें बचाने के लिए किसान सात-सात दिन के अंतराल में कीटनाशक छिड़काव करते रहें।
गगहा व पिपराइच क्षेत्र में दर्जनों किसानों की फसलें गिरीं
गगहा और पिपराइच क्षेत्र में हुई तेज बारिश और हवा के चलते दर्जनों किसानों की फसल गिर गई। हाटा बाजार संवाददाता के अनुसार शुक्रवार की सुबह हुई बारिश से रकहट, भैसहां अतायर, रियांव, गरयाकोल, हाटा सहित कई गांव में खड़ी फसल के गिरने से किसान चिंतित हैं। किसान श्यामानंद सिंह, यशवंत राव, राधे राय, सुभाष सिंह समेत अन्य ने बताया कि अभी उनकी फसल तैयार नहीं थी। ऐसे में जो गिर गई है उसमें दाने पतले हो जाएंगे। पिपराइच संवाददाता के अनुसार क्षे नथुवा, बरईपुर, गोविन्द पुर, इस्लामपुर, हेमधापुर सहित कई गांवों में तेज हवा व बारिश के चलते फसलों को नुकसान हुआ है। किसान विरेन्द्र सिंह, दिनेश, राधेश्याम आदि ने बताया कि आधा घंटा तेज बारिश और हवा के चलने से उनके खेत में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।