Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: उज्जैन की राह आसान, मुंबई को हमसफर की सौगात

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2021 10:51 PM (IST)

    रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को अब अगले आदेश तक रोजाना उज्जैन के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक मार्च से बदले हुए नंबर मार्ग और समयसारिणी से सप्ताह में छह दिन उज्जैन के रास्ते गोरखपुर से अहमदाबाद के बीच चलेगी।

    Hero Image
    रेलवे ने आम लोगों को राहत देते हुए कई ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। महाकाल का दर्शन करने उज्जैन जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आम यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को अब अगले आदेश तक रोजाना उज्जैन के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक मार्च से बदले हुए नंबर, मार्ग और समयसारिणी से सप्ताह में छह दिन उज्जैन के रास्ते गोरखपुर से अहमदाबाद के बीच चलेगी। एक दिन प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से एलटीटी (बांद्रा टर्मिनस) के बीच हमसफर एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएगी। हमसफर के रूप में गोरखपुर से मुंबई के लिए चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी। इस ट्रेन में एसी थर्ड के 12 व स्लीपर के 4 कोच लगाए जाएंगे। गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनस (दिल्ली) के बीच 16 दिसंबर 2016 से ही हमसफर एक्सप्रेस चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्जैन के रास्ते गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली हमसफर

    09091 बान्द्रा टर्मिनल- गोरखपुर साप्ताहिक हमसफर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस एक मार्च से प्रत्येक सोमवार को सुबह 05.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम होते हुए उज्जैन से शाम 05.25 बजे छूटकर दूसरे दिन मैहर से सुबह 04.20 बजे छूटकर वाराणसी और देवरिया के रास्ते शाम 06.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    09092 गोरखपुर- बान्द्रा टॢमनस साप्ताहिक हमसफर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दो मार्च से प्रत्येक मंगलवार को रात 09.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया, भटनी, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी होते हुए दूसरे दिन मैहर से सुबह 08.50 बजे छूटकर कटनी, सागर के रास्ते रात 08.20 बजे उज्जैन से छूटकर तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

    उज्जैन के रास्ते गोरखपुर-अहमदाबाद जाने वाली स्पेशल

    09489 अहमदाबाद- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सुबह 09.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रतलाम होते हुए उज्जैन से शाम 05.15 बजे छूटकर कटनी के रास्ते दूसरे दिन मैहर से सुबह 04.20 बजे छूटकर वाराणसी, भटनी होते हुए शाम 06.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    09490 गोरखपुर- अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस तीन मार्च से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार को रात 09.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया, भटनी, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी होते हुए दूसरे दिन मैहर से सुबह 08.58 बजे छूटकर कटनी के रास्ते रात 08.00 बजे उज्जैन से छूटकर रतलाम होते हुए तीसरे दिन सुबह 04.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।