बुजुर्गों को हो रही परेशानी, बदला आइएफएससी कोड तो खाते में नहीं पहुंची पेंशन

छह बैंकों के विलय होने से आइएफएससी कोड बदल गया है। संतकबीर नगर में समाज कल्याण विभाग के जरिए वृद्धा पेंशन पाने वाले तमाम लोगों के बैंक खाते में पेंशन नहीं पहुंची है। इसकी वजह से बुजुर्ग महिला और पुरुष समाज कल्याण के दफ्तर का चक्कर लगाने को विवश हैं।