Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 13 आक्सीजन प्लांटों का उद्घाटन, मिलेगी काफी सहूलियत

कोरोना के पुन लौटने पर उससे निपटने को लेकर तैयार किए गए 13 आक्सीजन प्लांटों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन किया। इसका लाइव प्रसारण किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए जहां जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Fri, 08 Oct 2021 04:50 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 13 आक्सीजन प्लांटों का उद्घाटन, मिलेगी काफी सहूलियत
प्रधानमंत्री केयर फंड से लगे आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन करते प्रधानमंत्री मोदी। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : कोरोना के पुन: लौटने पर उससे निपटने को लेकर तैयार किए गए 13 आक्सीजन प्लांटों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन किया। इसका लाइव प्रसारण किया गया। विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित किए गए, जहां जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिले में कुल 17 आक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, इनमें से 13 पूरी तैयार हो गए हैं। पिछले दिनों इनका माकड्रिल आयोजित कर तैयारियां परखी जा चुकी हैं। उनका प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन हुआ। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि सभी 13 प्लांट शुरू कर दिए गए हैं। वहां से सीधे बेड पर आक्सीजन पहुंच रहा है। अभी री-फिलिंग की व्यवस्था नहीं है, इसलिए वहां से आक्सीजन दूसरे अस्पतालों को नहीं भेजा जा सकेगा।

ये लोग रहे उपस्थित

जिला एवं महिला चिकित्सालय में महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल व शीतल पांडेय, टीबी अस्पताल में सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनही में विधायक संत प्रसाद, कैंपियरगंज में विधायक फतेह बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा जायसवाल, ब्लाक प्रमुख अश्वनी, चौरीचौरा में विधायक संगीता यादव, बांसगांव में विधायक विमलेश पासवान, बीआरडी मेडिकल कालेज में प्राचार्य डा. गणेश कुमार, एम्स में कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर व जिलाधिकारी विजय किरन आनंद तथा रेलवे चिकत्सालय में चिकित्सा निदेशक डा. कुमार उमेश उपस्थित थे।

जिले में शुरू हुए ये आक्सीजन प्लांट

हास्पिटल क्षमता (लीटर प्रति मिनट में)

टीबी हास्पिटल 1400

जिला अस्पताल 960

जिला अस्पताल 1000

जिला महिला अस्पताल 1000

सीएचसी चौरीचौरा 500

सीएचसी हरनही 300

सीएचसी कैंपियरगंज 300

महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी 600

बीआरडी मेडिकल कालेज 1000

सीएचसी बांसगांव 166

एम्स 400

बीआरडी मेडिकल कालेज 2000

रेलवे अस्पताल 500

बड़हलगंज व चरगांवा के अलावा दो और आक्सीजन प्लांट तैयार

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि 15 आक्सीजन प्लांटों का प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन होना था, लेकिन होम्योपैथी कालेज बड़हलगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा के प्लांट में थोड़ी दिक्कत आने से केवल 13 का ही उद्धाटन कराया गया। बड़हलगंज व चरगांवा के अलावा दो और आक्सीजन प्लांट तैयार होने की स्थिति में हैं, शीघ्र ही इन्हें भी चालू कर दिया जाएगा।