Move to Jagran APP

उज्ज्वला में अब जाति का 'कनेक्शन'

दुर्गेश त्रिपाठी, गोरखपुर : केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना में अब गरीबी के साथ जाति के आधार

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Apr 2018 06:20 PM (IST)Updated: Thu, 12 Apr 2018 06:20 PM (IST)
उज्ज्वला में अब जाति का 'कनेक्शन'
उज्ज्वला में अब जाति का 'कनेक्शन'

दुर्गेश त्रिपाठी, गोरखपुर : केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना में अब गरीबी के साथ जाति के आधार पर भी निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए उज्ज्वला योजना में बदलाव किया गया है।

loksabha election banner

केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन-यापन करने वाले परिवार की महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया था। इसके तहत पिछले साल पूरे देश में तीन करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए गए थे। गोरखपुर जोन में भी 7.84 लाख महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिला था।

नई व्यवस्था में एससी-एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को भी निशुल्क कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है।

-----------

ऐसे मिलेगा कनेक्शन

एससी-एसटी- जाति प्रमाण पत्र के आधार पर महिला की पहचान होगी। महिला को परिवार के किसी सदस्य के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर भी कनेक्शन मिल जाएगा। बशर्ते राशनकार्ड में महिला का नाम हो। आधारकार्ड, बैंक पासबुक या राशनकार्ड की फोटो कापी लगेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना- एएचएलटीआइएम नंबर देना होगा। इस योजना से लाभान्वित परिवार की महिला का नाम राशनकार्ड में होना चाहिए। आधारकार्ड, बैंक पासबुक या राशन कार्ड की फोटो कापी लगेगी।

अंत्योदय अन्न योजना- अन्त्योदय राशन कार्ड के आधार पर महिला को निशुल्क कनेक्शन दिया जाएगा।

--------------

इतने दिए जा चुके हैं कनेक्शन

गोरखपुर 145467

कुशीनगर 183044

महराजगंज 104918

देवरिया 111586

बस्ती 107182

संतकबीरनगर 46359

सिद्धार्थनगर 85932

कुल कनेक्शन 784488

-----------------

यह है उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एक मई 2016 को इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसके अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। योजना के तहत सभी बीपीएल परिवारों को 1600 रुपये की वित्तीय सहायता देने का प्रावधान रखा गया है।

----------------

ऐसे वापस लेते हैं रुपये

केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना में रसोई गैस कनेक्शन (भरा सिलेंडर, रेग्युलेटर, पाइप) निशुल्क देती है। यदि किसी को चूल्हा लेना है तो दो तरह का रेट (990 और 1900 रुपये) रखा। चूल्हा लेने पर तत्काल रुपये देने पड़ते हैं। दोबारा सिलेंडर लेने पर तब तक सब्सिडी नहीं मिलती जब तक कनेक्शन के रुपये जमा नहीं हो जाते। रुपये जमा होने के बाद सब्सिडी खातों में जाने लगती है।

इस संबंध में इंडियन ऑयल के सीनियर एरिया मैनेजर रमेश कुमार का कहना है कि उज्ज्वला योजना के तहत अब तीन नई कैटेगिरी में भी निश्शुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। 14 अप्रैल को शहर की कुछ मलिन बस्तियों में शिविर लगाए जाएंगे। अन्य स्थानों पर एजेंसी संचालक लगातार शिविर लगा रहे हैं।

-----------

80 एससी-एसटी गांवों में मिलेगा निशुल्क बिजली कनेक्शन

गोरखपुर जिले के 80 अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों में शिविर लगाकर निश्शुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल से शुरू हो रहा यह अभियान पांच मई तक चलेगा।

अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एके श्रीवास्तव ने बताया कि पावर कारपोरेशन के निर्देश पर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जाति बहुल गांवों की सूची बना ली गई है। इन गांवों में 14 अप्रैल से ही शिविर लगाए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.