Move to Jagran APP

Unlock 1.0: गोरखपुर में फिजीकल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना भूल गए लोग Gorakhpur News

भीड़ में शामिल लोग शायद शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए थे। कई दुकानों में तो सैनिटाइजर गायब था लेकिन जहां था वहां भी अधिकांश लोग उसका उपयोग नहीं कर रहे थे।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 10:30 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 10:30 PM (IST)
Unlock 1.0: गोरखपुर में फिजीकल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना भूल गए लोग Gorakhpur News
Unlock 1.0: गोरखपुर में फिजीकल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना भूल गए लोग Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना का कहर देख चुके लोग भी इसके संक्रमण को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि अनलॉक-1 में राहत मिलते ही सभी दिशा-निर्देश हवा हो गए हैं। शहर का बलदेव प्लाजा, मोबाइल फोन और उससे जुड़े सामान के मामले में गोरखपुर, बस्ती मंडल में सबसे बड़ा बाजार है, यहां सामान्य दिनों की तरह भीड़ थी। दुकानों के अंदर से लेकर बाहर तक लोग जमा थे। भीड़ में शामिल लोग शायद शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए थे। कई दुकानों में तो सैनिटाइजर गायब था, लेकिन जहां था वहां भी अधिकांश लोग उसका उपयोग नहीं कर रहे थे। दुकानदार से ग्राहक तक सभी अपनी धुन में व्यस्त थे।

loksabha election banner

बलदेव प्लाजा में ही एक मोबाइल फोन की दुकान में तीन सिपाहियों सहित 10-12 ग्राहक खरीदारी में व्यस्त थे। ऐसे में शारीरिक दूरी के पालन का अंदाजा लगाया जा सकता है। दुकानदार और कर्मचारियों ने मास्क तो लगा रखे थे, लेकिन एक सिपाही सहित कई अन्य ग्राहक बिना मास्क के खड़े थे। पूछने पर दुकानदार आमीर खान का कहना था लोगों को सचेत किया जा रहा है, लेकिन कोई मानता नहीं। ग्राहक हैं, इसलिए ज्यादा दबाव भी नहीं बना सकते। काउंटर पर सैनिटाइजर रखा है, लेकिन हर कोई उसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

गोलघर में ही गणेश चौराहे के पास मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले विनय सिंह सजग दिखे। दो से अधिक ग्राहकों को दुकान में नहीं रुकने दे रहे थे। भीड़ बढऩे पर खुद दुकान से बाहर आकर लोगों से दूरी बनाकर खड़े होने का अनुरोध कर रहे थे। हालांकि कुछ लोग बुरा मानकर दूसरी दुकान का रुख कर ले रहे थे। उनका कहना था कि इसी में हम सबकी सुरक्षा है। मुझे पता है कि थोड़ी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इसलिए जितनी सावधानी बरती जा सकती है, उतनी बरत रहे हैं।

जाम से भी जूझते रहे लोग

कचहरी चौराहे से काली मंदिर तिराहे तक गोलघर में अधिकतर दुकानें खुली थीं। उन्हीं दुकानों के शटर बंद थे, जिन्हें मंगलवार को खोलने की इजाजत नहीं थी। सड़क पर बेहिसाब वाहन दौड़ रहे थे। दुकानों के सामने सड़क तक खड़े वाहनों की वजह से कई जगह जाम की स्थिति बन जा रही थी। पुलिस चौकी से लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को पार्किंग में ही वाहन खड़े करने के लिए हिदायत दी जा रही थी। इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे थे।

बाइक पर मजे से चल रहे थे दो लोग

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए एक बाइक पर दो लोगों के चलने पर पाबंदी है। ऐसे में जुर्माना लगाने के साथ ही वाहन का चालान करने के निर्देश हैं। इसके बाद भी गोलघर से गुजर रहे अधिकतर दोपहिया वाहनों पर पर मजे से दो लोग सवारी करते दिखे। कचहरी और गणेश चौराहा तथा काली मंदिर तिराहे पर पुलिस कर्मी तैनात थे, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को रोकने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। अलबत्ता आंबेडकर चौराहे पर तैनात दो सिपाही बाइक पर दो सवारी देखकर रोक रहे थे और हिदायत देने के बाद आगे जाने दे रहे थे।

बिना मास्क बाहर निकले लोगों पर दो दिन में नहीं हुई कार्रवाई

घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे। किसी भी सड़क पर चले जाइए, बिना मास्क वाले लोग दिख जाएंगे। इसके बावजूद दो दिन में पुलिस ने ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.