Move to Jagran APP

UP Lok Sabha Election: गोरखपुर से 19, बांसगांव से तीन दावेदारों के पर्चे खारिज, जानिए कहा, कितने हैं उम्‍मीदवार

नामांकन पत्रों की जांच का काम सुबह 11 बजे प्रेक्षकों की मौजूदगी में शुरू हुआ। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर व डीएम कृष्णा करूणेश और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर व जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने एक-एक कर सभी आवेदन पत्रों की बारीकी से जांच की। इस दौरान संबंधित प्रत्याशी भी मौजूद रहे। जिनके पर्चे खारिज हुए उन्हें वजह बताई गई।

By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 16 May 2024 01:59 PM (IST)
Hero Image
प्रत्याशियों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की सामान्य प्रेक्षक नथमल डिडेल की देखरेख में जांच करते जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले में सातवें और आखिरी चरण के नामांकन प्रक्रिया के तहत बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य समाप्त हो गया। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से कुल 19 तो बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से तीन दावेदारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए।

अब गोरखपुर से 13 और बांसगांव से आठ प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं। 17 मई को नाम वापसी की तिथि तय है। इसके बाद यह तय हो जाएगा कि दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कितने प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।

नामांकन पत्रों की जांच का काम सुबह 11 बजे प्रेक्षकों की मौजूदगी में शुरू हुआ। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर व डीएम कृष्णा करूणेश और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर व जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने एक-एक कर सभी आवेदन पत्रों की बारीकी से जांच की।

इसे भी पढ़ें- किसान के दो बीघा खेत की मिट्टी चुरा ले गए खनन माफिया, शिकायत करने पर पुलिस को भी नहीं हुआ यकीन

इस दौरान संबंधित प्रत्याशी भी मौजूद रहे। जिनके पर्चे खारिज हुए उन्हें वजह बताई गई। यद्यपि कुछ दावेदारों ने नामांकन पत्रों की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया। ज्यादातर दावेदारों के पर्चे प्रस्तावकाें से जुड़ी अधूरी जानकारी और उनकी संख्या पूरी नहीं होने की वजह से हुई तो कुछ के शपथ पत्र में गड़बड़ी पाई गई जिसपर उनके पर्चे खारिज हुए।

इसे भी पढ़ें- रघुराज प्रताप उर्फ राजा भइया के रुख से मुश्‍किल में भाजपा, इन सीटों पर फंस सकता है पेंच

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से इनके पर्चे हुए खारिज

निर्दल राधेश्याम सेहरा, कन्हई, अशोक पुत्र सत्यनारायण, साहबजादा, मृदुल कुमार श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश, लालधारी यादव, अशोक पुत्र रामानंद, अनिल यादव, महेंद्र कुमार, रेखा, राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा, जनवादी पार्टी के श्रवण कुमार चौहान, भारतीय सर्वसमाज पार्टी के श्रवण एडवोकेट, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के जितेंद्र, मुस्लिम मजलिस पार्टी जमीरूद्दीन, जनता शासन पार्टी के चंद्रशेखर सिंह, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के रमाकांत, राष्ट्रीय विकास पार्टी के विजय कुमार भारती।

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से इनके पर्चे हुए खारिज

निर्दल रामा, सिकंदर, राकेश।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।