गोरखपुर में 56 दुकानें ध्वस्त होने से कई परिवारों पर संकट, कोई बेटी की शादी के लिए चिंचित तो कोई पेट पालने को

नगर निगम और रेलवे की 56 दुकानें गिराए जाने से कई परिवारों की जीविका पर संकट गहरा गया है। किसी को बेटी की शादी की चिंता है तो किसी को स्कूल की फीस और पेट पालने की चिंता सता रही है।