Move to Jagran APP

Lockdown in Gorakhpur: एम्स में आज से शुरू होगी ऑनलाइन इलाज की सुविधा Gorakhpur News

एम्स के डिप्टी डायरेक्टर अश्वनी माहौर ने बताया कि एम्स में लॉकडाउन को देखते हुए 14 विभागों में ओपीडी सुविधा शुरू की गई है। पंजीकरण कराने वाले मरीजों को ही यह सुविधा मिलेेेगी।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Thu, 23 Apr 2020 08:10 AM (IST)Updated: Thu, 23 Apr 2020 08:10 AM (IST)
Lockdown in Gorakhpur: एम्स में आज से शुरू होगी ऑनलाइन इलाज की सुविधा Gorakhpur News
Lockdown in Gorakhpur: एम्स में आज से शुरू होगी ऑनलाइन इलाज की सुविधा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार से मरीज फोन कर अपनी बीमारी व इलाज के बारे में डॉक्टरों से बात कर सकेंगे। इस सुविधा के लिए एम्स ने दो फोन नंबर जारी कर दिए हैं। जिन मरीजों का पंजीकरण एम्स में हो चुका है, वे ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। फोन नंबर-  0551-2205501, 2205585 पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन सुबह नौ से दोपहर बाद एक बजे तक मरीज संपर्क कर सकते हैं।

loksabha election banner

14 विभागों में ओपीडी शुरू

एम्स के डिप्टी डायरेक्टर अश्वनी माहौर ने बताया कि एम्स में लॉकडाउन को देखते हुए 14 विभागों में ओपीडी सुविधा शुरू की गई है। इनमें सामान्य चिकित्सा विभाग, हड्डी रोग विभाग, श्वसन रोग, मनोरोग चिकित्सा, नाक, कान, गला रोग विभाग, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र एवं चिकित्सा विभाग, त्वचा रोग, दंत चिकित्सा, शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग, विकिरण चिकित्सा विभाग, सामुदायिक मेडिसिन एवं फैमिली मेडिसिन की ओपीडी शामिल है।

कैंसर अस्पताल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में लॉकडाउन की वजह से ओपीडी बंद है। ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। हनुमान प्रसार पोद्दार स्मारक समिति के सचिव उमेश कुमार सिंहानिया ने बताया कि केवल गंभीर मरीजों का इलाज इमरजेंसी सेवा में होगा। इसके लिए सुबह 10 बजे तक पंजीकरण हो सकेगा। इसके अलावा कैंसर रोगी सुबह 10 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक 9369106142 और 9721526805 नंबरों पर संपर्क कर सलाह ले सकते हैं। दवा का असर नहीं हो रहा है या दवा खत्म हो गई हो तो परिजन आकर दवा ले सकते हैं।

केंद्रीय रेलवे अस्पताल गोरखपुर में भी लागू होगा एचएमआइएस

हल्की-फुल्की तबीयत खराब होने पर रेलकर्मियों को अब रेलवे अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। घर बैठे ही परामर्श मिल जाएगा। ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल में जल्द ही हास्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एचएमआइएस) लागू हो जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मंडलीय चिकित्सालय बादशाहनगर, ऐशबाग और उपमंडलीय चिकित्सालय गोंडा में एचएमआइएस कार्य कर रहा है। इससे रेलकर्मियों को अस्पताल पहुंचने की जरूरत नहीं पड़ रही। आवश्यकता पडऩे पर चिकित्सक मोबाइल पर ही मरीजों को सलाह दे रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.