Move to Jagran APP

महराजगंज में फारेस्टर को पीटा, लकड़ी लदी ट्राली छुड़ा ले गए दबंग

दबंगों ने महराजगंज में फारेस्टर रामचंद्र को पीटा और डीएफओ अविनाश कुमार से मारपीट करने के बाद पिस्टल के बल पर ट्राली लदी लकड़ी छुड़ा कर फरार हो गए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 13 Jan 2019 05:14 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jan 2019 10:17 AM (IST)
महराजगंज में फारेस्टर को पीटा, लकड़ी लदी ट्राली छुड़ा ले गए दबंग
महराजगंज में फारेस्टर को पीटा, लकड़ी लदी ट्राली छुड़ा ले गए दबंग

गोरखपुर, जेएनएन। महराजगंज के कोल्हुई थाना अंतर्गत टेढ़ी बीट के सेमरहवा के पास दबंगों ने फारेस्टर रामचंद्र को पीटा और डीएफओ अविनाश कुमार से मारपीट करने के बाद पिस्टल के बल पर ट्राली लदी लकड़ी छुड़ा कर फरार हो गए। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के प्रभारी वनाधिकारी अविनाश कुमार वन कर्मियों के साथ  लक्ष्मीपुर रेंज में अवैध कटान पर रोक लगाने के लिए अपने वाहन से निकले।

loksabha election banner

सेमरहवा के समीप सामने से ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी लदी आते दिखी। वनाधिकारी ने ट्राली रोकी और चालक से कागज मांगा तो बात बढ़ गई। लकड़ी वालों ने फारेस्टर रामचंद्र को घेर लिया और पीटने लगे तो प्रभारी डीएफओ संग वनकर्मी रामगती ने विरोध किया। इससे गुस्साए दबंगों ने प्रभारी डीएफओ से अभद्रता की, जान से मारने की धमकी दी और लकड़ी लदी ट्राली लेकर भाग गए। प्रभारी डीएफओ अविनाश  कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी।

एसपी के निर्देश पर पुरंदरपुर, कोल्हुई, नौतनवा व बृजमनगंज थानाध्यक्ष मयफोर्स मौके पर पहुंच गए और वन कर्मियों के साथ एक आरोपित के मकान व ईंट भट्ठा पर छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की। प्रभारी डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि हमलावरों का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष लल्लू सिंह को कई बार कानून हाथ में न लेने की नसीहत दी पर वे नहीं माने । पुलिस अधीक्षक रोहित ङ्क्षसह सजवान ने बताया कि फारेस्टर रामचंद्र की तहरीर पर लल्लू ङ्क्षसह समेत तीन हमलावरों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने की धारा में केस दर्ज कराया है। शीघ्र ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

खेत में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

महराजगंज सदर तहसील के घुघली थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा विशुनपुर गबडुआ और करमही के बीच सीवान में तेंदुआ दिखा। जिसके कारण ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामप्रधान संध्या देवी, ज्वाला चौधरी, योगेंद्र चौधरी, मुकेश शर्मा, राजेश शर्मा, बृजेश चौधरी आदि ग्रामीणों ने इसकी सूचना घुघली पुलिस एवं वन विभाग को दे दी। उन्होंने वन विभाग से इसकी धरपकड़ करा जंगल में छोडऩे की मांग की है। घुघली थाना क्षेत्र के विशुनपुर गबडुआ गांव में रामकेवल चौधरी एवं कोमल चौधरी के गन्ने के खेत में जाते हुए ग्रामीणों को सुबह करीब छह बजे बजे तेंदुआ देखा। ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग तेंदुए को शीघ्र पकडऩे में तत्परता नहीं दिखाई तो कभी भी तेंदुआ ग्रामीणों को अपना शिकार बना सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.