Move to Jagran APP

Gorakhpur Lockdown Day 7 : अब आनलाइन जारी होंगे पास, दुरुपयोग पर होगी एफआइआर Gorakhpur News

Gorakhpur Lockdown Day 7 आवश्यक सेवा की आपूर्ति के लिए gorakhpur.nic.in/epass पर पास बनेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 02:37 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 02:37 PM (IST)
Gorakhpur Lockdown Day 7 : अब आनलाइन जारी होंगे पास, दुरुपयोग पर होगी एफआइआर Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जिला प्रशासन अब आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के लिए आन लाइन पास जारी करेगा। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि आवश्यक सेवा की आपूर्ति के लिए जो पास जारी किया जा रहा था, उसमें बदलाव करके आनलाइन की व्यवस्था बना दी गयी है। उन्होंने बताया कि जो भी आवश्यक सेवा के लिए पास हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह gorakhpur.nic.in/epass पर आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी कार्यालय की स्वीकृति के बाद उसका प्रिंट आउट कर सकते हैं।

loksabha election banner

आवश्यक सामाग्री की आपूर्ति की कालाबाजारी हुई तो कड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने बताया कि इस बात की भी जांच कराई जा रही है कि जो भी व्यक्ति आवश्यक सेवा की सप्लाई का पास जारी कराकर आवश्यक सामाग्री की आपूर्ति आम जनता को नहीं कर रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बहुत से लोग पास को लेकर अनावश्यक रूप से इधर-उधर भ्रमण कर रहे हैं ऐसे लोगों के पास को निरस्त कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

सख्त हुई पुलिस, घर से निकले तो होगी कार्रवाई

लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दी है। बिना पूर्व अनुमति या अधिकृत पास के घर से निकलने पर पूरी तरह से मनाही हो गई है। इसकी अनदेखी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल इमरजेंसी में ही घर से निकला जा सकता है। जिला प्रशासन ने जरूरत का सामान सभी के घर पहुंचाने का भरोसा दिया है। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का आह्वान किया था। इसके दूसरे दिन प्रदेश सरकार ने गोरखपुर सहित 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया। बाद में पूरे देश में लॉक डाउन लागू कर दिया गया। इस बीच दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित अन्य शहरों में फंसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के मजदूरों की वापसी के लिए लोगों के आने-जाने में कुछ हद तक छूट दी गई थी, लेकिन सोमवार से उनकी आमद रुकने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया  है।

सोमवार को दोपहर बाद डीआइजी राजेश मोदक, एसएसपी डा. सुनील गुप्त, एसपी सिटी डा. कौस्तुभ ने शहर में भ्रमण कर लोगों की आवाजाही रोकने के प्रबंधों को जायजा भी लिया। इस दौरान कई स्थानों पर रुक कर उन्होंने आने-जाने वालों को चेकिंग भी कराई। पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में खासकर घनी आबादी वाले इलाकों में घूमकर सख्ती बढ़ाए जाने की घोषणा भी की है। साथ ही बिना वाजिब वजह के कोई घर से निकलने वालों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने तथा उनका वाहन जब्त कर लेने की चेतावनी दी गई है।

ग्रामीण इलाकों में तैनात की गई पीएसी

ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन का प्रभावी बनाने के लिए छोटे-छोटे कस्बों और चौराहों पर पीएसी तैनात की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के थानों में पुलिस का संख्या बल कम होने की वजह से लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने में दिक्कत आ रही थी। इसीलिए छोटे-बड़े चौराहों पर पीएसी तैनात करने का फैसला किया गया है। लोगों की आवाजाही रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर 220 बैरियर भी लगाए गए हैं।

क्वारंटाइन से 15 लोग भाग गए घर

पिपराइच क्षेत्र के महमूदाबाद गांव के पंचायत भवन में बाहर से आए 15 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन व्यवस्था पसंद नहीं आने की बात कहकर सभी घर भाग गए। ग्राम सभा रमावापुर के प्रधान रमाकांत ने बताया कि रविवार को उनके गांव के पांच लोगों को वापस लाया गया है। शेष सभी को घर पर ही रहने के लिए बोल दिया गया है। ग्राम नथुवा में दो, मुड़ेरी गढ़वा व बरसैनी में क्रमश छह-छह, बसडीला में चार लोग घर आकर छिपे हैं। ग्राम बिजहरा के प्रधान प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पांच लोग आए थे, उन्हें खोजकर विद्यालय में शिफ्ट कराया गया। इसी तरह ग्राम जंगल सुभानअली प्राथमिक विद्यालय में छह, ग्राम बसंतपुर पंचायत भवन में घर से चार लोगों को बुला कर रखा गया है। ग्राम सभा महुअवां में छह लोग आए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.