Move to Jagran APP

जीओ टैग नहीं करने पर गोरखपुर के 34 विद्यालयों को नोटिस Gorakhpur News

विद्यालयों की इस लापरवाही से छात्रों का परीक्षा केंद्र दूर जा सकता है। इन्हें जल्द ही सुधार कर कार्यालय के परीक्षा प्रभारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 07:07 PM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 09:00 PM (IST)
जीओ टैग नहीं करने पर गोरखपुर के 34 विद्यालयों को नोटिस Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को विद्यालय का नाम भेजे जाने के दौरान जीओ टैगिंग नहीं करने से नाराज जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के 34 विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। जिविनि ने संबंधित विद्यालयों को शीघ्र यूपीएमएसपी साइट से मोबाइल एप लोड कर अपने विद्यालय का लोकेशन अपलोड करते हुए अन्य अधूरे सभी कालमों को पूर्ण कर सूचना कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

इन स्‍कूलों को जारी हुई है नोटिस

जनपद के जिन विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है उनमें एसएनएस एचएसएस संगम चौक, आदर्श उच्चतर मा.विद्यालय डागीपार, नेशनल पब्लिक हाईस्कूल सेमरा बुजुर्ग बड़हलगंज, पीएन इंका.राउतपार, बाबू अनिरुद्ध शाही गुरुकुल इंका., सरस्वती देवी इंका. पिपरौली बाजार, पीएमएस एकेडमी झंगहा, लिटिल रोज इंग्लिश मीडियम स्कूल अतरौलिया भटहट, डीडीजीडीएसवीएमएच लुछुई सहजनवां, फूलमती देवी कन्या इंका. कैंपियरगंज, रामरती रामप्यारी इंटरमीडिएट कालेज ब्रह्मपुर, गंगा देवी इंका. दिघवा बाजार बासगांव रोड कौड़ीराम, फन एन लर्न स्कूल, श्रीमती बसंती देवी जयमूरत सिंह उच्च मा.वि. बारीगांव, कुसुम इंका.उनवल, गंगोत्री देवी उमावि गोलीगंज तिघरा कौडिय़ा, सरस्वती उपाध्याय उमावि अवधपुर सरदारनगर, यदुवंश सिंह पार्वती देवी इंका.सरदारनगर, वंशराज उमावि बाघागाड़ा, स्वामी ध्यानचंद इंटर कालेज इटहिया, मिथिलेश कन्या उमावि मंझरिया जंगल धूसड़, एलटी ज्ञानदास राय इंटर कालेज बनकटा गोला, श्रीमती कैलाशी पांडेय कन्या उमावि कैंपियरगंज, नोविस एकेडमी जंगलमाघी भटहट, भगवती दूबे मेमोरियल इंका. भरपुरवा बाबू्र, पं.राधेश्याम मालती देवी इंका. भैंसाबाजार, श्रीमती रामजत देवी उमावि गोविंदपुर अलवलपुर, श्रीमती लारेंसी सीनियर सेकेंड्री स्कूल पाती धर्मदास सहजनवां, स्कार्लस नेशनल एकेडमी इंका. लाहसराय, श्रीमती फूलमती देवी उमावि शशिचक हार्दिचक, पं.आरपी त्रिपाठी बालिका उमावि कस्बा संग्रामपुर, द बेस पब्लिक स्कूल कुसम्ही बाजार, संस्कार इंका.रिथुआखोरपाली आदि शामिल हैं।

इस लापरवाही से परीक्षा केंद्र दूर हो जाएगा

जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया का कहना है कि सही जियो टैगिंग नहीं करने पर जनपद के 34 विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। विद्यालयों की इस लापरवाही से छात्रों का परीक्षा केंद्र दूर जा सकता है। इन्हें जल्द ही सुधार कर कार्यालय के परीक्षा प्रभारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.