Move to Jagran APP

आज और कल निरस्‍त रहेंगी पूर्वोत्‍तर रेलवे की यह ट्रेनें

नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 22, 23 और 24 नवंबर को 10 ट्रेनें का संचलन प्रभावित रहेगा। बाराबंकी-ऐशबाग के बीच चलने वाली छह मेमू ट्रेनें 22 और 23 को निरस्त रहेंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 10:59 AM (IST)Updated: Fri, 23 Nov 2018 10:05 AM (IST)
आज और कल निरस्‍त रहेंगी पूर्वोत्‍तर रेलवे की यह ट्रेनें
आज और कल निरस्‍त रहेंगी पूर्वोत्‍तर रेलवे की यह ट्रेनें

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग होना है। इसके चलते 22, 23 और 24 नवंबर को 10 गाडिय़ों का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी तथा बाराबंकी-ऐशबाग के बीच चलने वाली छह मेमू गाडिय़ां 22 और 23 को निरस्त रहेंगी। 23 को 15008 कृषक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 45 मिनट, 15010 गोमतीनगर-गोरखपुर इंटरसिटी गोमतीनगर स्टेशन से 85 मिनट तथा गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से रवाना होगी। इसके अलावा 24 नवंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस डालीगंज स्टेशन पर 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

loksabha election banner

नौ एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

छठ पूजा के बाद ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नौ एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 22 नवंबर को गोरखपुर से तथा 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 21 व 23 नवंबर को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।  12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 21 नवंबर को गोरखपुर से तथा 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 23 को सिकंदराबाद से एसी थर्ड टियर के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 22 नवंबर को गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 23 नवंबर को पनवेल से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 21 नवंबर को गोरखपुर से एसी थर्ड टियर का एक कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 21 नवंबर को दोनों स्टेशनों से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

24 को निरस्त रहेगी बापू धाम एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह बापूधाम एक्सप्रेस रेक की अनुपलब्धता के चलते 24 नवंबर को निरस्त रहेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार वाराणसी सिटी और वाराणसी के मध्य दोहरीकरण पूरा हो गया है। इस रेल मार्ग पर नान इंटरलाकिंग के चलते 24 नवंबर तक कुछ गाडिय़ों का संचलन प्रभावित रहेगा।

गोरखपुर सहित चार स्टेशनों पर मिलने लगे फल

पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर जंक्शन सहित लखनऊ के चारबाग, ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशन पर मंगलवार से फलों की बिक्री शुरू हो गई। प्लेटफार्मों पर चाय और बिस्किट तथा खानपान के स्टालों पर अब मौसमी फल भी मिलेंगे। गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर फलों की बिक्री शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर फल की बिक्री को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिया था, लेकिन फलों के बिक्री की शुरुआत नहीं हो पा रही थी। जबकि, वाराणसी के स्टालों पर चाय और काफी के साथ फल भी मिलने लगे थे। दरअसल, त्योहारों के समय यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। स्टेशनों पर फल नहीं मिलने से यात्री बिना कुछ खाए-पीए यात्रा करने को मजबूर होते हैं। मरीज यात्री और ब'चे भी फल नहीं मिलने से परेशान होते हैं।

देव आंनद दूबे बने वाराणसी के मंडल वाणिज्य प्रबंधक

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मुख्यालय गोरखपुर में ईडीपीएम के पद पर तैनात देव आनंद दूबे को वाराणसी मंडल का मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके पूर्व वह मुख्यालय में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (एफएम) के पद पर तैनात थे। उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ने इस आशय का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.